देसी शराब 287.300 लीटर एवं विदेशी शराब 906. 060 लीटर हुई विनष्ट

किशनगंज शहर के पुलिस लाइन में उत्पाद विभाग के द्वारा देसी शराब 287.300 लीटर एवं विदेशी शराब 906. 060 लीटर विनिष्ट किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 8:22 PM

किशनगंज.किशनगंज शहर के पुलिस लाइन में उत्पाद विभाग के द्वारा देसी शराब 287.300 लीटर एवं विदेशी शराब 906. 060 लीटर विनिष्ट किया गया. शराब विनिष्ट कार्य के दौरान उत्पाद विभाग के निरीक्षक मनीष कुमार सक्सेना, कृषि विभाग के समन्वयक पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, टाउन थाना के एएसआई वैद्यनाथ मिश्र, उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता व अन्य पदाधिकारी पुलिसकर्मी मौजूद थे.

जब्त शराब की गयी विनिष्ट

किशनगंज.जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पूर्व में जब्त हुई शराब को गुरुवार को पुलिस लाइन परिसर में विनिष्ट किया गया. मिली जानकारी के अनुसार कुल 1193 लीटर शराब विनिष्ट की गयी. कुल 49 कांडों में 906.60 लीटर विदेशी शराब व 287.300 लीटर देशी शराब विनिष्ट की गयी. दंडाधिकारी सत्येंद्र कुमार व उत्पाद निरीक्षक मनीष सक्सेना व अवर निरीक्षक बैधनाथ मिश्रा की मौजूदगी में शराब को विनिष्ट किये जाने की प्रक्रिया पूरी की गई. वहीं बहादुरगंज में 607.1लीटर देशी व 48.55 लीटर विदेशी शराब विनिष्ट की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version