साइकिल के थोक विक्रेता के घर भीषण डकैती

किशनगंज : शहर के पश्चिमी हिस्से सुभाषपल्ली मोहल्ले में बीती रात अपराधियों ने साइकिल के थोक कारोबारी रंजू सरकार के घर डकैती की घटना को अंजाम देकर जिले की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. सोमवार की देर शाम करीब 09:25 बजे 12 से 15 की तादाद में आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2018 5:12 AM

किशनगंज : शहर के पश्चिमी हिस्से सुभाषपल्ली मोहल्ले में बीती रात अपराधियों ने साइकिल के थोक कारोबारी रंजू सरकार के घर डकैती की घटना को अंजाम देकर जिले की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. सोमवार की देर शाम करीब 09:25 बजे 12 से 15 की तादाद में आये अपराधियों ने गृह स्वामी समेत परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना कर हथियार की नोक पर डकैती की घटना को अंजाम दिया. लाखों रुपये के जेवर और नकदी लेकर वे फरार हो गये. अपराधी स्कॉर्पियो से डकैती की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. घटना को अंजाम देकर स्कॉर्पियो में बैठ कर फरार हो गये.

हथियार दिखा कर नकाबपोश अपराधियों ने घर में घुसते ही पहले पीड़ित परिवार के सदस्यों के मोबाइल अपने कब्जे में लेकर मुख्य दरवाजे को भीतर से बंद कर खिड़की और लाइट तक को बंद कर दिया. फिर परिवार के सदस्यों से हथियार के बल पर नकदी और जेवर निकलने को कहा. परिवार के सदस्यों के मना करने पर व्यापारी के छोटे बेटे को रिवाल्वर की बट्ट मार कर घायल कर दिया. घर में मौजूद साइकिल
साइकिल के थोक…
व्यापारी के एक छोटे पोते को भी जान से मारने के धमकी देने लगे. करीब 35 मिनटों तक अपराधियों ने जम कर उत्पात मचाया. फिर अपराधी घर का मेन गेट बाहर बंद करके उसी स्कॉर्पियो से फरार हो गये. अपराधियों के जाने के बाद पीड़ित परिवार के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गये. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष स्वयं मौके पर पहुंच पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है. उस इलाके को जोड़ने वाले सड़कों तथा दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुट गयी है. इसके अलावे आस-पास के लोगों से भी पूछताछ जारी है.
उधर मौके पर पहुंचे एसपी कुमार आशीष ने एसडीपीओ डॉ अखिलेश कुमार और सदर थानाध्यक्ष अफताब आलम को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी के आदेश दिये हैं. साइकिल व्यापारी रंजु सरकार का शहर के रमजान पुल के समीप साइकिल बिक्री की थोक दुकान है.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी कुमार आशीष ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी उनकी पहली प्राथमिकता है. सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है. शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.

Next Article

Exit mobile version