एनजीपी-नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से 12.9 किलो गांजा बरामद

प्लेटफॉर्म संख्या दो पर खड़ी 12523 एनजेपी से नई दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की एसी बोगी से 12.9 किलो गांजा बरामद करते हुए एक तस्कर को धर दबोचा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 10:56 PM

किशनगंज. आरपीएफ की टीम ने किशनगंज रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या दो पर खड़ी 12523 एनजेपी से नई दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की एसी बोगी से 12.9 किलो गांजा बरामद करते हुए एक तस्कर को धर दबोचा. पकड़ा गया आरोपित बंगाल के सिलीगुड़ी के भक्तिनगर का रहने वाला तारकेश्वर नाथ है. आरपीएफ ने उसके पास बैग और झोला से कुल 12 किलोग्राम 900 ग्राम गांजा जब्त किया है. दरअसल आरपीएफ को गांजा तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर आरपीएफ निरीक्षक एच के शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. सूचना के आधार पर ट्रेन संख्या 12523 में तलाशी ली गयी. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति एक मैरून और एक नीला रंग का बैग के साथ मिला जिसमे मैरून रंग वाले बैग से शेलो टेप से लिपटा हुआ एक पैकेट मिला और नीला रंग के बैग से तीन हरे रंग का प्लास्टिक पैकेट मिला जिसमें मादक पदार्थ होने की आशंका होने के कारण गाड़ी से बैगों की तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में 12 केजी 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ.

कटिहार में होनी थी डिलीवरी

पकड़े गए आरोपित से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मादक पदार्थ को कटिहार तक पहुंचाया जाना था जिसे कटिहार में ही किसी को डिलीवरी दी जाने वाली थी. इसके बाद मादक पदार्थ को कहीं अन्य जगह ले जाए जाने को योजना थी. उसे सिर्फ एजीपी स्टेशन से कटिहार स्टेशन पहुंचाने के लिए पैसे मिले थे.

क्या कहा आरपीएफ

आरपीएफ इंस्पेक्टर ह्दय कुमार शर्मा ने कहा कि मजिस्ट्रेट के समक्ष बरामद गांजा की जब्ती सूची बनायी गयी. गिरफ्तार आरोपित की पहचान तार्केश्वर नाथ का रूप में की गयी है. हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version