ट्रक में ठूंस-ठूंस कर ले जा रहे थे 12 ऊंट, रस्सी से बंधे थे मुंह व पैर, तीन तस्कर गिरफ्तार
ऊंटों की अवैध तस्करी का एक मामला सामने आया है, जहां 12 ऊंटों को एक ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरकर पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर ले जाया जा रहा था.पुलिस जांच में सामने आया कि ट्रक में मिले सभी 12 ऊंटों के मुंह और पैर रस्सियों से कसकर बांध दिए गए थे, जिससे वे बेहद दर्दनाक स्थिति में थे.
किशनगंज.ऊंटों की अवैध तस्करी का एक मामला सामने आया है, जहां 12 ऊंटों को एक ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरकर पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर ले जाया जा रहा था.रात्रि गश्त के दौरान बहादुरगंज पुलिस को जब इस संदिग्ध ट्रक की भनक लगी तो दल के अधिकार वाहन चेकिंग शुरू कर दिया. यूपी नंबर (यूपी 15 जी टी – 7232) ट्रक को रोका और जब उसकी जांच की गई, तो उसमें अमानवीय तरीके से भरे ऊंट बरामद हुए. पुलिस जांच में सामने आया कि ट्रक में मिले सभी 12 ऊंटों के मुंह और पैर रस्सियों से कसकर बांध दिए गए थे, जिससे वे बेहद दर्दनाक स्थिति में थे. इन ऊंटों को यूपी से लोड किया गया था और पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर ले जाया जा रहा था, पुलिस ने वाहन चालक सोनदत्त सोनदत्त परिक्षितगढ़ जिला मेरठ के निवासी 40 वर्षीय जुल्फेकार व 38 वर्षीय विकार एवम यूपी बागपत के 48 वर्षीय सज्जाद को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तस्करी के इन ऊंटों को राजस्थान से पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध पुलिस में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बरामद ऊंटों को तत्काल किशनगंज स्थित गोशाला में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है