बिहार : महानंदा नदी में जलस्तर बढ़ने से किशनगंज में बाढ़ को लेकर अलर्ट

पटना/किशनगंज : बिहार की राजधानी पटना में दीघा घाट और गांधी घाट के समीप गंगा नदी के जलस्तर के खतरे के निशान से ऊपर होने के साथ प्रदेश में महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर किशनगंज जिला प्रशासन ने किशनगंज शहर और पोठिया प्रखंड में बाढ़ का अलर्ट किया है. किशनगंज पुलिस अधीक्षक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2018 10:46 PM

पटना/किशनगंज : बिहार की राजधानी पटना में दीघा घाट और गांधी घाट के समीप गंगा नदी के जलस्तर के खतरे के निशान से ऊपर होने के साथ प्रदेश में महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर किशनगंज जिला प्रशासन ने किशनगंज शहर और पोठिया प्रखंड में बाढ़ का अलर्ट किया है. किशनगंज पुलिस अधीक्षक ने ठाकुरगंज, पोठिया, पहरकट्टा, कोचाधमान और किशनगंज थानाध्यक्षों को अपने संबंधित प्रखंड अधिकारी और अंचल अधिकारी तथा स्थानीय प्रतिनिधि के साथ समन्वय कर लोगों को महानंदा नदी में बढ़ते पानी के स्तर के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया है.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 1050 क्युसेक पानी पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में महानंदा बांध से छोड़ा गया है, जिससे जलस्तर किशनगंज के शहरी क्षेत्र सहित जिले के अन्य प्रखंडों में बढ़ेगा. जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को गंगा नदी का जलस्तर दीघा घाट के समीप खतरे के स्तर से 12 सेमी ऊपर तथा गांधी घाट के समीप 81 सेमी ऊपर था.

आपदा प्रबंधन विभाग के अपर जिला मजिस्ट्रेट मोहम्मद मोइज़ुद्दीन ने बताया कि पटना में फिल्हाल बाढ़ का कोई खतरा नहीं है. मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान में बिहार के सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में कल सुबह तक हल्की बारिश की संभावना जतायी है.

Next Article

Exit mobile version