छेड़खानी करते सेना का जवान गिरफ्तार

मोकामा/किशनगंजः वरदी के रौब और शराब के सुरूर में चलती ट्रेन में महिला यात्री के साथ छेड़खानी करनेवाले सेना के जवान को गिरफ्तार कर लिया गया. मोकामा जीआरपी ने आरोपित जवान को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है. मोकामा रेल थानाध्यक्ष पीके राय ने बताया कि पीड़ित लड़की के भाई द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2014 5:55 AM

मोकामा/किशनगंजः वरदी के रौब और शराब के सुरूर में चलती ट्रेन में महिला यात्री के साथ छेड़खानी करनेवाले सेना के जवान को गिरफ्तार कर लिया गया. मोकामा जीआरपी ने आरोपित जवान को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है. मोकामा रेल थानाध्यक्ष पीके राय ने बताया कि पीड़ित लड़की के भाई द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आलोक में तेजबिल नाम के सैनिक की गिरफ्तारी हुई.

छेड़खानी की घटना नॉर्थ- इस्ट एक्सप्रेस में हुई. मिली सूचना के मुताबिक गुवाहाटी से दिल्ली जा रही नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस की साधारण बोगी में उक्त सैनिक पहले से यात्र कर रहा था. किशनगंज निवासी मो शीर उर्फ रेहान खान अपने परिवार के साथ ट्रेन पर सवार हुए. ट्रेन खुलने के कुछ देर बाद सेना का जवान महिला यात्री पर फब्तियां कसने लगा. काफी देर तक लोगों ने उसे नजरअंदाज किया.

रेल सूत्रों की मानें, तो रेहान ने ऊब कर सीट भी बदली, परंतु इसके बावजूद सैनिक की हरकतें बंद नहीं हुईं. ट्रेन जब पटना जंकशन पहुंची, तो महिला यात्री के भाई रेहान ने रेल पुलिस को घटना की जानकारी दी. पटना जीआरपी ने रेहान का बयान दर्ज कर सैनिक तेजबिल को गिरफ्तार कर लिया तथा कार्रवाई के लिए मोकामा जीआरपी भेज दिया. मोकामा जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित जवान को जेल भेज दिया. आरोपित जवान हरियाणा का रहनेवाला है तथा असम में पदस्थापित है. वह छुट्टियों में घर जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version