किशनगंज : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बिहार में किशनगंज जिले के हरवाडांगा चौक के पास से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और वन विभाग की टीम ने पश्चिम बंगाल से तस्करी कर लाए जा रहे हिरण के सींग बरामद कर मंगलवार को एक तस्कर को गिरफ्तार किया. दिघलबैंक थाना क्षेत्र स्थित एसएसबी की 12वीं बटालियन के कमांडेंट सुभाष चंद नेगी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर का नाम दिलीप दास है. वह किशनगंज जिला में सदर थाना क्षेत्र के बेलवा छगलिया गांव का निवासी है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर और जब्त हिरण के सींग को आगे की कार्रवाई के लिए वन विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया है. जब्त हिरण सींग का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब दस लाख रुपये आंका गया है.