किशनगंज : 13 हजार नौ सौ के जाली नोट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज : शहर के खगड़ा हवाई अड्डा के पास पोठिया ढेकाभिन्जा से शनिवार को नकली नोट के साथ दो तस्करों को सदर पुलिस ने धर दबोचा. सदर पुलिस ने जाली नोट के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार तस्कर सलीम पिता सैफुद्दीन पौअखाली व मो नुरुल पिता मकबूल आलम जियापोखर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2019 8:11 AM

किशनगंज : शहर के खगड़ा हवाई अड्डा के पास पोठिया ढेकाभिन्जा से शनिवार को नकली नोट के साथ दो तस्करों को सदर पुलिस ने धर दबोचा. सदर पुलिस ने जाली नोट के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार तस्कर सलीम पिता सैफुद्दीन पौअखाली व मो नुरुल पिता मकबूल आलम जियापोखर का रहने वाला है. इनके पास से 13900 के भारतीय नोट बरामद हुए जो जाली है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह दो लोग हवाई अड्डा के समीप स्थित दुकान से सामान लेकर नकली रुपए दे रहे थे.जब दुकानदार को इस बात का अंदाजा लगा कि इन लोगों द्वारा दिया गया रुपया जाली है, तब उसका पीछा किया. खगड़ा के पास दोनों पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इससे पहले गुस्साए लोगों ने इनकी धुनाई भी कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है. सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.जिसके पास से 500 के 23 नोट, 2000 के एक नोट एवं 200 के दो नोट बरामद हुए है. प्रथम दृष्टया नोट नकली (जाली) प्रतीत हो रहा है.पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
हो रही है पूछताछ
जाली नोट के साथ पकड़े गए दो तस्कर की सूचना के बाद पुलिस के साथ अन्य एजेंसिया भी सक्रिय हो गई है.गिरफ्तार तस्कर से बीएसएफ, आईबी सहित अन्य एजेंसी भी पूछताछ में जुट गई है.
पौआखाली से मिला
पुलिसिया पूछताछ में अब तक दोनों आरोपी ने बताया कि पौअखाली के एक शख्स ने 400 रुपए मजदूरी पर नोट को खपाने को कहा.आसान रोजगार व रुपए की लालच में किशनगंज पहुंचे. चुनाव सामने होने की वजह से पुलिस अलर्ट हो गई है.
दो वर्ष पूर्व भी बरामद हुआ था नकली नोट
किशनगंज . जिले में खगड़ा मेले आते ही नकली नोट व कई गैर कानूनी वस्तुओं की तस्करी बढ़ जाती है.इन तस्कर के द्वारा मेले में ही नकली नोट को खपाने की कोशिश रहती है.वर्ष 2017 में भी 40 हजार नकली नोट के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया था.

Next Article

Exit mobile version