9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज : चुनाव में दबंगई करने वालों से सख्ती से निबटेगा प्रशासन

किशनगंज : चुनाव में दबंगई करने वालों की खैर नहीं है. जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने वैसे लोगों को चिन्हित करने का आदेश दिया है जिनका चुनाव के दौरान दबंगई करने का इतिहास रहा हो और चुनाव के दौरान दबंगई कर भोले भाले मतदाताओं को मतदान करने से रोक सकते या डरा धमका कर किसी […]

किशनगंज : चुनाव में दबंगई करने वालों की खैर नहीं है. जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने वैसे लोगों को चिन्हित करने का आदेश दिया है जिनका चुनाव के दौरान दबंगई करने का इतिहास रहा हो और चुनाव के दौरान दबंगई कर भोले भाले मतदाताओं को मतदान करने से रोक सकते या डरा धमका कर किसी विशेष के पक्ष में वोट करा सकते है़
बुधवार को डीआरडीए सभागार में सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि पांच दिनों के भीतर संवेदनशील बूथों एवं दबंगों को चिह्नित कर सूची प्रेषित करें. बैठक में डीएम शर्मा ने सेक्टर पदाधिकारियों एवं उनके साथ संबंध पुलिस पदाधिकारी को चुनाव पूर्व के दायित्वों व कार्यों से अवगत कराया़ डीएम ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी अपने अधीन कार्य क्षेत्र के सभी बूथों का स्थल निरीक्षण कर बूथों पर मूलभूत सुविधा का भौतिक सत्यापन करना है़
उन्हें देखना है कि मतदान केंद्र सुरक्षा की दृष्टिकोण से सही है या नहीं. मतदान केंद्र पर शौचालय, बिजली, पीने का पानी, विकलांगों के लिए रैम आदि की सुविधा उपलब्ध है या नहीं है़ आसन्न लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 98 सेक्टर पदाधिकारी व 98 पुलिस पदाधिकारी को संबद्ध किया गया है़ इसके अलावे 12 उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है़ जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में 1065 मतदान केंद्र है़ जबकि लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्णिया जिले के दो विधानसभा क्षेत्र अमौर व वैसा भी किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ही आता है़ बैठक में डीडीसी यशपाल मीणा, एसडीएम, एसडीपीओ, एसडी राहुल वर्मन, डीपीआरओ राघवेंद्र कुमार दीपक, सहायक निर्वाची मनीरुल हक के अलावे सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें