पूर्व मुखिया को बंधक बना पीटा, प्राथमिकी
संग्रामपुर (मुंगेर) : प्रखंड की ददरीजाला पंचायत के पूर्व मुखिया कृष्ण कुमार उर्फ बमबम पासवान को शनिवार की रात बंधक बनाकर मारपीट करने का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर मुखिया द्वारा संग्रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस घटना में उन्हें सिर में गंभीर चोट लगी हैं और प्राथमिक […]
संग्रामपुर (मुंगेर) : प्रखंड की ददरीजाला पंचायत के पूर्व मुखिया कृष्ण कुमार उर्फ बमबम पासवान को शनिवार की रात बंधक बनाकर मारपीट करने का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर मुखिया द्वारा संग्रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस घटना में उन्हें सिर में गंभीर चोट लगी हैं और प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
शनिवार की रात बमबम की पत्नी द्वारा पुलिस को मोबाइल पर सूचना दिये जाने के बाद संग्रामपुर पुलिस ने कृष्ण कुमार को ददरीजाला गांव के ही मंगल यादव के घर से बरामद किया. जहां उसके स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. पूर्व मुखिया द्वारा थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में मंगल यादव सहित सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
प्राथमिकी में कहा गया है कि शनिवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे वे घर में खाना खाकर अपने बथान पर जा रहे थे. इसी दौरान मंगल यादव एवं उनके सहयोगियों ने उन्हें पकड़ कर अपने घर के अंदर ले जाकर बेरहमी से पीटा. इसकी सूचना जैसे ही उनकी पत्नी को मिली तो उसने पुलिस को इस बात की सूचना दी.
सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर उसकी जान बची. इस संदर्भ में संग्रामपुर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पूर्व के विवाद के कारण यह मारपीट की घटना हुई है. पूर्व मुखिया को रात्रि गश्ती पर मौजूद एएसआई मुनेश्वर पासवान द्वारा मंगल यादव के घर से घायल अवस्था में बरामद किया गया है. पूर्व मुखिया के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.