किशनगंज से गाजियाबाद जाने वाली बस को दिखायी हरी झंडी

किशनगंज : सोमवार को किशनगंज से गाजियाबाद के लिए बस सेवा का शुभारंभ हो गया. किशनगंज के जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बस को गाजियाबाद के लिए रवाना किया. वॉल्वो बस सेवा पूरी तरह से वाईफाई, एसी और सुरक्षा के दृष्टिकोण से आधुनिक तकनीक से लैस है. किशनगंज से गाजियाबाद यह बस लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2019 6:51 AM
किशनगंज : सोमवार को किशनगंज से गाजियाबाद के लिए बस सेवा का शुभारंभ हो गया. किशनगंज के जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बस को गाजियाबाद के लिए रवाना किया. वॉल्वो बस सेवा पूरी तरह से वाईफाई, एसी और सुरक्षा के दृष्टिकोण से आधुनिक तकनीक से लैस है.
किशनगंज से गाजियाबाद यह बस लगभग 24-25 घंटे में पहुंचेगी. इस सेवा का फायदा बड़ी संख्या में दिल्ली व इसके आसपास के क्षेत्रों में कार्य करने वाले स्थानीय लोगों को होगा. वहीं मेरठ, पंजाब, उत्तरखंड जाने वाले कामगारों के लिए भी यह बस सेवा वरदान साबित होगी. इस बस में कुल 51 यात्री सीटें है़
यह 25 घंटे में किशनगंज से गाजियाबाद पहुंचेगी़ प्रति यात्री बस का किराया 21 सौ रुपये है़ मौके पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एसएन झा ने बताया कि बंगाल की तर्ज पर सरकारी बसों की सेवा पत्रकारों को नि:शुल्क मिले इसके लिए परिवहन सचिव संजय अग्रवाल से आग्रह करेंगे़ यह बस पूर्णिया, दरभंगा, गोरखपुर, लखनऊ होते हुए गाजियाबाद जायेगी़ इस मौके पर डीटीओ सहित सभी वरीय पदाधिकारी व अन्य लोग उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version