खानकाह चिस्तिया मदरसा में उर्स संपन्न
किशनगंज : बिशनपुर : बुधवार के देर रात खानकाहचिस्तिया मदरसा फैजान -ए- जफर बिशनपुर में 57वां एक दिवसीय उर्स में देश की तरक्की व अमनचैन की दुआ के साथ समापन हो गया. उर्स की अध्यक्षता सैय्यद शाह सैफुल्लाह अबूल बुलाई दानापूरी कर रहे थे. इस मौके पर हजारों अकीदतमंदों की उपस्थिति रही. वहीं दानापुर से […]
किशनगंज : बिशनपुर : बुधवार के देर रात खानकाहचिस्तिया मदरसा फैजान -ए- जफर बिशनपुर में 57वां एक दिवसीय उर्स में देश की तरक्की व अमनचैन की दुआ के साथ समापन हो गया. उर्स की अध्यक्षता सैय्यद शाह सैफुल्लाह अबूल बुलाई दानापूरी कर रहे थे.
इस मौके पर हजारों अकीदतमंदों की उपस्थिति रही. वहीं दानापुर से आए मौलाना सैय्यद शाह रैय्यान ने कहा कि बुराई की रास्ते को छोड़कर नेकी का रास्ता अपनाये, हर एक धर्म का एहतराम करें.
मां-बाप का इज्जत करें लोगों से पांच वक्त की नमाज कायम करने की अपील की. वहीं अजीमाबाद से आए मुकर्रीरे सोलह बयां सिप्टेन रजा अजीमाबादी अपनी नात ए पाक से लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया. पुरा महफील ‘नारे तकबीर अल्लाहु अकबर’ नारे रिसालत की नारे से गुंज रही थी. अंत में रैय्यान दानापूरी की दुआ के साथ उर्स का समापन हुआ.
मौके पर विधायक मुजाहिद आलम, सैय्यद शाह सैफुल्लाह, रैय्यान दानापुरी, अय्याद दानापुरी, सिप्टेन रजा, कमेटी के अमीर अंसारी, जुनेद उर्फ टॉनी, शादाब सैफी, सोनु सब्बीर, शाहीद हुसैन, तनवीर वार्सी, इलियास, समीर अंसारी,मुखिया मुनाजीर आलम, पंसस सद्दाम भारती सहित हजारों महिला और पुरुष अकीदतंद शामिल थे.