22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार प्रखंडों में 29 पदों के लिए पंचायत उप चुनाव 10 को, तैयारी पूरी

किशनगंज : राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार 10 मार्च को पंचायत उप चुनाव संपन्न कराया जायेगा़ पंचायत उप चुनाव 2018 के बाद मृत्यु, त्यागपत्र या अन्य किसी कारणों से जो भी पद रिक्त हुए है. उन पदों पर उपचुनाव कराया जा रहा है़ जिले के चार प्रखंडों में 29 पदों के […]

किशनगंज : राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार 10 मार्च को पंचायत उप चुनाव संपन्न कराया जायेगा़ पंचायत उप चुनाव 2018 के बाद मृत्यु, त्यागपत्र या अन्य किसी कारणों से जो भी पद रिक्त हुए है. उन पदों पर उपचुनाव कराया जा रहा है़ जिले के चार प्रखंडों में 29 पदों के लिए मतदान कराया जायेगा़
निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है़ चुनाव से संबंधित सभी कोषांग का गठन कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है़ जिन प्रखंडों में पंचायत उपचुनाव होना है उनमें बहादुरगंज प्रखंड के देशियाटोली और पोठिया प्रखंड के दामलबाड़ी पंचायत में ग्राम कचहरी सरपंच का चुनाव होना है़
इसके लिए दोनों पंचायतों में 14-14 मतदान केंद्र बनाये गये है़ इसके अलावे बहादुरगंज प्रखंड के पलासमनी पंचायत क्षेत्र संख्या 13 से ग्राम कचहरी पंच, बनगामा पंचायत क्षेत्र संख्या 11 में ग्राम कचहरी पंच, चिकाबाड़ी क्षेत्र संख्या 5 में ग्राम कचहरी पंच, भाटाबाड़ी क्षेत्र संख्या 3 में ग्राम कचहरी पंच, महेशबथना क्षेत्र संख्या 9 एवं 1 में ग्राम कचहरी पंच, देशियाटोली क्षेत्र संख्या 2 एवं 7,झींगाकांटा क्षेत्र संख्या 11, झिलझिली क्षेत्र संख्या 18 एवं गांगी क्षेत्र संख्या 6 और 7 में वार्ड सदस्य पद के लिए मतदान होना है़
पोठिया प्रखंड में बुधरा क्षेत्र संख्या 10 एवं टीपीझाड़ी क्षेत्र संख्या 3 में वार्ड सदस्य, ठाकुरगंज प्रखंड के मालिनगांव क्षेत्र संख्या 1, पटेशरी क्षेत्र संख्या 12, बेसरबाटी क्षेत्र संख्या 5 में वार्ड सदस्य, डुमरिया क्षेत्र संख्या 9, भौलमारा क्षेत्र संख्या 5 एवं रसिया क्षेत्र संख्या 14 में पंच पद के लिए मतदान होना है़ कोचाधामन प्रखंड के मौधों क्षेत्र संख्या 15, गरगांव क्षेत्र संख्या 1, कोचाधामन क्षेत्र संख्या 2 में वार्ड सदस्य और बलिया क्षेत्र संख्या 11 में पंच पद के लिए चुनाव कराया जायेगा़ टेढ़ागाछ प्रखंड में मटियारी क्षेत्र संख्या 10 एवं झाला क्षेत्र संख्या 2 में वार्ड सदस्य के अलावे किशनगंज प्रखंड के पिछला पंचायत में क्षेत्र संख्या 1 में ग्राम कचहरी पंच पद के लिए मतदान कराया जायेगा़
ईवीएम से होगा मतदान पंचायत की सभी सीटों के लिए मतदान ईवीएम मशीन से कराया जायेगा़ मतदान प्राप्त सात बजे से अपराह्न चार बजे तक होगा़ पुर्नमतदान नहीं होने पर 12 मार्च को प्रखंड मुख्यालय में मतगणना कार्य संपन्न कराया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें