बीएसएफ 135वीं वाहिनी के सौजन्य से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

किशनगंज : सिविक एक्शन प्रोग्राम के अन्तर्गत 135 वी बटालियन बीएसएफ द्वारा कुमारगाछ गांव में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें भारतगाछ, मच्छानपारा, कृपागाछ, कालूघाट, भागाश्री, डन्गावस्ती, गरिनाबारी, धाराडोगा, सुजाली, कमलागांव और कुमारगाछ के 600 से अधिक महिलाओं, बच्चों एवं जरुरतमंद लोगों ने चिकित्सा शिविर में आकर स्वास्थ्य की जांच करवायी एवं दवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 5:40 AM
किशनगंज : सिविक एक्शन प्रोग्राम के अन्तर्गत 135 वी बटालियन बीएसएफ द्वारा कुमारगाछ गांव में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें भारतगाछ, मच्छानपारा, कृपागाछ, कालूघाट, भागाश्री, डन्गावस्ती, गरिनाबारी, धाराडोगा, सुजाली, कमलागांव और कुमारगाछ के 600 से अधिक महिलाओं, बच्चों एवं जरुरतमंद लोगों ने चिकित्सा शिविर में आकर स्वास्थ्य की जांच करवायी एवं दवाई ली.
मनोज कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, कार्यवाहक कमांडेंट के दिशा निर्देशन पर आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में, विभास साह, द्वितीय कमान अधिकारी, एमएस पांडेय, डिप्टी कमाण्डेंट, 135 वीं बटालियन बीएसएफ तथा बीएसएफ के चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएन माझी, सीएमओ (एसजी), डॉ डी वोन्गड़ी भुटिया, सीएमओ (एसजी), डॉ सुमित्रा माझी, जीडी (एमओ) एवं एमजीएम अस्पताल किशनगंज के डॉ आसिफ, मेडिसिन स्पेशलिस्ट उपस्थित थे.
गौरतलब है कि सीमावर्ती क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं का नितांत अभाव रहता है. ऐसे में 135 बटालियन बीएसएफ के द्वारा बॉर्डर के नजदीक रहने वाले लोगों के लिये लगाये गये. नि:शुल्क चिकित्सा शिविर की ग्रामीणों ने काफी सराहना की तथा आभार प्रकट किया. आने वाले समय में भी 135 वीं वाहिनी द्वारा इस प्रकार के समाज सेवी अन्य प्रोग्राम आयोजित किये जाने का प्लान है, ताकि सीमा प्रदेश में रहने वाले लोगों के जीवन में गुणात्मक विकास लाया जा सके.

Next Article

Exit mobile version