17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकवादी हमले व आगामी चुनाव को ले इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ी गश्त

किशनगंज (दिघलबैंक) : देश में हो रहे आतंकवादी हमले एवं आगामी लोकसभा चुनाव को ले इंडो-नेपाल सीमा पर गश्त बढ़ा दी गयी है. साथ ही भारत नेपाल सीमा पर स्थित बॉर्डर पीलर की सुरक्षा एवं सीमा पर बढ़ रहे अतिक्रमण और सीमावर्ती क्षेत्र से होने वाले घुसपैठ को रोकने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर तैनात […]

किशनगंज (दिघलबैंक) : देश में हो रहे आतंकवादी हमले एवं आगामी लोकसभा चुनाव को ले इंडो-नेपाल सीमा पर गश्त बढ़ा दी गयी है. साथ ही भारत नेपाल सीमा पर स्थित बॉर्डर पीलर की सुरक्षा एवं सीमा पर बढ़ रहे अतिक्रमण और सीमावर्ती क्षेत्र से होने वाले घुसपैठ को रोकने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने चौकसी बढ़ा दी है.

शनिवार को एसएसबी 12वीं वाहिनी की (डी) कंपनी मोहामारी के जवान एवं पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल पांतपड़ा की पुलिस (इलाका प्रहरी) के जवानों के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग की. डी कंपनी प्रभारी सहायक सेनानायक भवेश धनवंत ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने कमर कस ली है.

इसी क्रम में एसएसबी एवं नेपाली पुलिस के साथ सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग कर सीमा का हाल जाना. दोनों देश के जवानों ने बोर्डर पर पिलर संख्या 129-30 के समीप खौशीटोला, बमटोला, इकरामुल टोला मोहामारी गांव के करीब चार किलो मीटर पैदल पेट्रोलिंग की. साथ ही दोनों देश के अधिकारियों ने आपस में अपनी तालमेल भी बेहतर की.

वहीं, नेपाली इलाका प्रहरी एएसआइ दीपेंद्र चौधरी ने कहा कि भारत नेपाल की सीमा खुली हुई है, खुली सीमा का फायदा असामाजिक तत्व न उठा सके इसी को लेकर यह पेट्रोलिंग की गयी है. इस पेट्रोलिंग में एसएसबी जवान वीरेन हजारिका, रमेश सिंह, दीपक कुमार, कुलदीप सिंह, प्रेम बहादुर लामा सहित दर्जनों जवान थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें