सी-विजिल एप्प से होगी आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

ठाकुरगंज : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में आम नागरिक द्वारा शिकायत प्राप्त करने के लिए भी व्यवस्था की गयी है. सी विजिल एप के जरिये यह सुविधा अब आम नागरिकों को मिलेगी. इस ‘सी-विजिल’ नामक एप्प के जरिये चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 7:20 AM
ठाकुरगंज : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में आम नागरिक द्वारा शिकायत प्राप्त करने के लिए भी व्यवस्था की गयी है. सी विजिल एप के जरिये यह सुविधा अब आम नागरिकों को मिलेगी. इस ‘सी-विजिल’ नामक एप्प के जरिये चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव में चुनावी भ्रष्टाचार पर नकेल लगाने की फुल प्रूफ तैयारी में है.
इस विशेष एप्प के माध्यम से कोई भी आम और खास चुनाव से संबंधित शिकायत कर पायेगा. इसके जरिये चुनाव के दौरान राशि, मादक पदार्थ या उपहार बांटने, बिना अनुमति पोस्टर लगाने सहित अन्य प्रकार की कई शिकायतें आसानी से की जा सकेंगी.
100 मिनट में शिकायत का निबटारा
सी-विजिल एंड्रॉइड एप्प के द्वारा लोग अपनी शिकायतों का निवारण 100 मिनट के अंतर्गत करवा सकते हैं. जहां पर भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा होगा. वहां से लोग इस एप्प के द्वारा फोटो या वीडियो बना कर इसमें डाल सकते हैं. ऐसी शिकायतों को 100 मिनट के अंदर फ्लांइग स्कवॉयड द्वारा निवारण कर दिया जायेगा. एप्प से शिकायत दर्ज कराने के लिए लोगों को कहीं जाना नहीं पड़ेगा.
लोग अपनी शिकायतो को सी-विजिल एप्प के जरिये जहां पर भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, लोगों को बरगलाने, धमकाना या किसी तरह का उपद्रव हो रहा हो. वहीं से ही वीडियो या फोटो क्लिक कर डाल सकते हैं. सौ मिनट के भीतर टीम द्वारा इसका निष्पादन कर दिया जायेगा. सी-विजिल एप्प कोई भी एंड्रॉइड मोबाइल में आसानी से उपयोग किया जा सकता है.
कैसे काम करता है एप्प
एप्प को डाउनलोड करने के बाद मोबाइल की स्क्रीन पर स्टिल और वीडियो कैमरा का लोगो दिखायी देगा. शिकायतकर्ता वीडियो और फोटो दोनों ही डाल सकते हैं. शिकायत का विवरण दर्ज करने का ऑप्शन भी है. शिकायत करने के बाद एक मैसेज आयेगा, जिसमें शिकायत की आइडी नंबर भी आयेगी. यह एप्प चुनाव की अधिसूचना जारी होने की तिथि से काम करना आरंभ कर चुका है.
रंगों के आधार पर मामलों की जानकारी
सी-विजिल के इंवेस्टीगेटर ऐप में रंगों के आधार पर मामलों का वर्गीकरण किया गया है. प्रशिक्षण में मौजूद लोगों को इसकी जानकारी दी गयी. इस ऐप में नीले रंग के जरिये नये मामलों की जानकारी मिलती है, जबकि बैंगनी रंग स्वीकार किये मामलों की जानकारी देता है.
लाल रंग के जरिये ओवर ड्यू मामलों की जानकारी मिलती है. फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम एफएसटी के सदस्य के पास ऐप के जरिये संज्ञान में आये मामलों के निराकरण और अस्वीकार किये जाने का विकल्प होगा. बताते चले चूंकि मतदान कर्मियों को 48 घंटे पूर्व मतदान केंद्रों पर पहुंचना होता है.
केंद्र पर पहुंचने के बाद या इसके क्रम में मतदान कर्मी किसी वोटर/राजनीतिक दल के लोगो के घर न ठहरे व न ही उनके किसी उपकार से उपकृत होने का प्रयास करे. शिकायत किसी आमजन द्वारा इस एप्प पर करने से संबंधित मतदान कर्मी पर कार्रवाई निर्वाचन आयोग द्वारा किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version