बहादुरगंज पुलिस की छापेमारी में देसी दारू की भट्ठी ध्वस्त 50 लीटर चुलाई शराब जब्त

बहादुरगंज : गुप्त सूचना पर बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान व थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में सोमवार को अलग-अलग भौरादह पंचायत के बागीचा व देशियाटोली के दमदमा आदिवासी टोला में छापेमारी की. जिसमें दमदमा गांव से 25 लीटर चुलाई शराब बरामद की गयी. इससे पहले बागीचा आदिवासी टोला में 725 लीटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 7:45 AM

बहादुरगंज : गुप्त सूचना पर बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान व थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में सोमवार को अलग-अलग भौरादह पंचायत के बागीचा व देशियाटोली के दमदमा आदिवासी टोला में छापेमारी की.

जिसमें दमदमा गांव से 25 लीटर चुलाई शराब बरामद की गयी. इससे पहले बागीचा आदिवासी टोला में 725 लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब व संशाधनों में बर्तन, बाल्टी व मग को मौके पर ही बुरी कदर क्षतिग्रस्त भी कर दिया. मौके पर पुलिसिया कार्रवाई में पारा मिलिट्री फोर्स के जवान भी साथ साथ थे.
थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि देशियाटोली दमदमा गांव से 25 लीटर चुलाई दारू बरामदगी प्रकरण में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी जारी है. पुलिस मामले की गहन छानबीन व आगे की कार्रवाई में जुटी है. बहरहाल देशी शराब भट्ठी पर पुलिसिया सख्ती को भांपकर संबंधित लोगों में हड़कंप मचा है.

Next Article

Exit mobile version