चुनाव को ले वाहनों की जांच जारी

कुर्लीकोट : आगामी लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित होते ही सीमा क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी बढ़ा दी है. भारत-नेपाल और पश्चिम बंगाल से सटी सीमाओं को एक तरह से सील कर दिया गया है. गलगलिया चेक पोस्ट पर ठाकुरगंज प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ पुलिस बल की भी निगरानी रखने की कवायद तेज हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 7:50 AM

कुर्लीकोट : आगामी लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित होते ही सीमा क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी बढ़ा दी है. भारत-नेपाल और पश्चिम बंगाल से सटी सीमाओं को एक तरह से सील कर दिया गया है. गलगलिया चेक पोस्ट पर ठाकुरगंज प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ पुलिस बल की भी निगरानी रखने की कवायद तेज हुई है. यहां शक होने पर वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है.

जबकि, करीब अंतरराज्यीय सीमा पर चेक प्वाइंट भी थाना स्तर पर चिह्नित किये गये हैं. सीमा क्षेत्रों में गलगलिया और कुर्लीकोर्ट के बाद ठाकुरगंज, पाठमारी, जियापोखर, सुखानी, पोवाखाली ठाकुरगंज सर्किल अंतर्गत आते है. यहां पर पुलिस गार्ड के रूप में लगाकर नियमित निगरानी रखी जा रही है. एक-दो दिन में जिला पुलिस बल के स्पेशल जवान भी बॉर्डर पर मोर्चा संभालेंगे.
किशनगंज पुलिस और जिला प्रशासन ने क्षेत्रों में चुनावी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपने अपने स्तर से पुलिस प्रशासन ने तमाम तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. चोर रास्तों पर भी पुलिस की पैनी नजर है. सीमा से होकर आने वाले बाहरी वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. शक होने पर आने-जाने वालों की तलाशी ली जा रही है.

Next Article

Exit mobile version