जिलाधिकारी ने किया सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन
किशनगंज : लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार लोकसभा आम निर्वाचन को लोग उत्साह के साथ मनाये़ अधिक से अधिक लोग निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेते हुए मतदान करें. यह बातें जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने कही़ बुधवार को डीएम शर्मा समाहरणालय परिसर में सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन करने के उपरांत कहा कि […]
किशनगंज : लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार लोकसभा आम निर्वाचन को लोग उत्साह के साथ मनाये़ अधिक से अधिक लोग निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेते हुए मतदान करें. यह बातें जिला पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने कही़ बुधवार को डीएम शर्मा समाहरणालय परिसर में सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन करने के उपरांत कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता को मतदान करना चाहिए़ मतदान के लिए लोगों में उत्साह भरने के लिए सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया गया है़ इसके अलावे डीएम ने हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया़
डीएम ने कहा कि लोग स्वयं भी मतदान केंद्र जाकर मतदान करने एवं मतदान के लिए दूसरों को भी प्रेरित करने के लिए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया़ डीएम ने कहा कि हस्ताक्षर शहर के हृदय स्थली गांधी चौक पर हस्ताक्षर बाल लगाये जायेंगे़
जिससे आम लोग हस्ताक्षर कर मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य करेंगे़ इस दौरान डीडीसी यशपाल मीणा, वरीय उपसमाहर्ता मंजूर आलम, डीपीआरओ राघवेंद्र कुमार दीपक, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक प्यारे मांझी के अलावे अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे़