अपहृत छात्र का नहीं मिला सुराग लोगों ने पांच घंटे जाम की सड़क
मंझौल : मंगलवार को नावकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशवाड़ा पंचायत निवासी संजीव कुमार सिंह के पुत्र सन्नी कुमार के अपहरण मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने सिउरी पुल पर जमकर बवाल काटा. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग नौ बजे से मंझौल बेगूसराय मुख्य पथ को जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर अपनी भड़ास निकाली. […]
मंझौल : मंगलवार को नावकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशवाड़ा पंचायत निवासी संजीव कुमार सिंह के पुत्र सन्नी कुमार के अपहरण मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने सिउरी पुल पर जमकर बवाल काटा.
इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग नौ बजे से मंझौल बेगूसराय मुख्य पथ को जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर अपनी भड़ास निकाली. वहीं यातायात अवरूद्ध करने में महिलाओं की भीड़ खासी दिखी, जिसके आगे प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों का अमला बिल्कुल बेबस दिखा. जानकारी अनुसार अपहृत बच्चे का ननिहाल वासुदेवपुर कोरिया है.
इसी कारण सिउरी पुल के दोनों मुहार पर पैतृक एवं ननिहाल गांव के लोग जमा हो गये एवं यातायात व्यवस्था को अवरूद्ध कर पुलिस प्रशासन पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे. वहीं जाम की सूचना पर चेरियाबरियारपुर बीडीओ कर्पुरी ठाकुर, सीओ राजीव रंजन चक्रवर्ती, मंझौल ओपी अध्यक्ष राजकुमार, विकेश कुमार उर्फ ढुनमुन सिंह, पूर्व मुखिया सह समाजिक कार्यकर्ता अरुण सिंह सहित अन्य लोग आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में जुटे रहे, लेकिन ग्रामीण वरीय अधिकारी द्वारा इंटर के अपहृत छात्र की सकुशल बरामदगी के आश्वासन मिलने तक जाम स्थल पर डटे रहे.