पौआखाली : जिले में द्वितीय चरण के तहत 18 अप्रैल को मतदान संपन्न होना है. जिसके लिए मतदान की तिथि से ठीक दो दिन पूर्व, पौआखाली थानाक्षेत्र के दर्जनभर जगहों में विधि व्यवस्था और सुरक्षा का वातावरण कायम रखने के उद्देश्य से एसएसबी के दर्जनों जवानों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर फ्लैग मार्च किया है.
Advertisement
चुनाव को ले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुरक्षा बलों ने निकाली फ्लैग मार्च
पौआखाली : जिले में द्वितीय चरण के तहत 18 अप्रैल को मतदान संपन्न होना है. जिसके लिए मतदान की तिथि से ठीक दो दिन पूर्व, पौआखाली थानाक्षेत्र के दर्जनभर जगहों में विधि व्यवस्था और सुरक्षा का वातावरण कायम रखने के उद्देश्य से एसएसबी के दर्जनों जवानों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर फ्लैग मार्च किया […]
फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष बेदानंद सिंह, एसएसबी के एसआई सेंग तेरसिंग दर्जनों सशस्त्र बलों के साथ गश्त लगाते नजर आये. सोमवार के दिन पुलिस और एसएसबी ने हाईस्कूल रोड से लेकर मुख्य बाजार स्थित लक्ष्मी चौक, चूड़ीपट्टी, ननकार, फुलबाड़ी, शीशागाछी, एलआरपी चौक, पांचगाछी, डुमरिया, रसिया इत्यादि स्थानों में फ्लैगमार्च निकालकर शांति और सुरक्षा का माहौल कायम रखने का प्रयास किया है.
फ्लैगमार्च से असामाजिक तत्वों में भय का माहौल है. साफ सुरक्षित और निष्पक्ष मतदान को लेकर भयमुक्त वातावरण कायम करने के उद्देश्य से निकाले गये, फ्लैगमार्च से आम मतदाताओं के मन में एक अजीब सा उत्साह देखा जा रहा है. स्थानीय मतदाता प्रशासन के इस कदम से बेहद खुश और उत्साहित है.
मतदाताओं के मुताबिक पहले पूरे चरण के मतदान के दौरान एक बार ही फ्लैगमार्च का आयोजन किया जाता था, जबकि अबकी बार एक ही थानाक्षेत्र में दो दो बार फ्लैगमार्च निकाल कर प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी व्यक्ति या असामाजिक तत्व मतदान के दिन या उनसे पहले किसी आम मतदाता को डराने धमकाने का काम नहीं कर सकता और ना तो उनका भयादोहन कर उन्हें किसी उम्मीदवार के या पार्टी के पक्ष में जबरन मतदान कराने का दुष्साहस ही कर सकता है. फ्लैगमार्च में थाने के एएसआई पूरणचंद्र राही व एसएसबी के एएसआई रामपाल शर्मा, करण सिंह आदि पदाधिकारी भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement