जब्त किये गये वाहनों के चालकों व क्लिनरों के रहने खाने की कोई व्यवस्था नहीं

किशनगंज : स्थानीय खगड़ा स्थित शहीद असफाक उल्ला खां स्टेडियम में बने वाहन कोषांग में चुनाव कार्य के लिए जब्त किये गये चालक बदहाली में जीने को विवश है़ परिवहन विभाग द्वारा स्टेडियम में लगभग 200 से अधिक वाहन जब्त कर रखे गये है़ लेकिन उन वाहनों के चालक व क्लिनरों के रहने खाने सोने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2019 7:33 AM

किशनगंज : स्थानीय खगड़ा स्थित शहीद असफाक उल्ला खां स्टेडियम में बने वाहन कोषांग में चुनाव कार्य के लिए जब्त किये गये चालक बदहाली में जीने को विवश है़ परिवहन विभाग द्वारा स्टेडियम में लगभग 200 से अधिक वाहन जब्त कर रखे गये है़ लेकिन उन वाहनों के चालक व क्लिनरों के रहने खाने सोने की कोई व्यवस्था परिवहन कोषांग द्वारा नहीं की गयी है़

शौचालय व पीने के पानी तक के लिए चालक परेशान रहते है़ चालक शनि महतो और गोपाल मल्लिक, हुसैन अली, राजू, हसेबुल आदि ने बताया कि लगभग तीन सौ से अधिक चालक व क्लिनर यहां रह रहे है़ लेकिन मात्र पांच शौचालय बनाया गया है़ शौचालय जाने के लिए डब्बा बाल्टी आदि की कोई व्यवस्था नहीं है़
पानी के बोतल लेकर वेलोग शौचालय जाते है़ शौचालय में समुचित पानी नहीं डालने के कारण शौचालय में गंदगी भरा रहता है़ मजबूरी में वे लोग रेलवे लाइन व इधर उधर खुले में शौचालय जाने को विवश है़ रात में सोने की कोई व्यवस्था नहीं है़ खुले मैदान में सोने के लिए मजबूर है़ मच्छरों के आतंक के कारण सो भी नहीं पाते है़

Next Article

Exit mobile version