टेढ़ागाछ/विशनपुर: कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में अभिनेत्री सह कांग्रेस नेत्री नगमा किशनगंज पहुंची. किशनगंज के टेढ़ागाछ के फुलबड़िया मैदान व विशनपुर में सभा को संबोधित किया. नगमा ने अपने संबोधन में उन्होंने मोदी और ओवैसी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबों को शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि आप सब चिलचिलाती धूप में खड़े है. उन्होंने कही की मरहूम मौलाना साहब की ख्वाईस थी, कि देश का प्रधानमंत्री राहुल गांधी बने.
Advertisement
भाजपा ने पांच वर्ष में देश को बर्बाद किया : नगमा
टेढ़ागाछ/विशनपुर: कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में अभिनेत्री सह कांग्रेस नेत्री नगमा किशनगंज पहुंची. किशनगंज के टेढ़ागाछ के फुलबड़िया मैदान व विशनपुर में सभा को संबोधित किया. नगमा ने अपने संबोधन में उन्होंने मोदी और ओवैसी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबों को शुक्रिया अदा करना चाहती […]
भाजपा ने पांच वर्षों में देश को बर्बाद किया है. प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, नौजवानों को रोजगार नहीं मिला. 15-15 लाख रुपये देने का वायदा किया था. कई ऐसी पार्टी है यहां से दावेदार खड़े किये है. ओवैसी का क्या कहना जो हैदराबाद में ही कुछ नहीं कर सके यहां क्या कर पाएंगे. एआईएमआईएम भाजपा की बी टीम है. आपलोग अपने वोट को बर्बाद ना करें और डॉ जावेद के पक्ष में वोट करें.
सभा में कई वक्ताओं ने अपनी अपनी बातें रखी़ इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी जावेद आजाद, इमरान अजीम, जय प्रकाश गिरी, राजद प्रखंड अध्यक्ष साबिर आलम, राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष नजाम उद्दीन, पूर्व जिला परिषद शौकत अली, झाला मुखिया मुददसिर आजाद, हसनैन रजा, निहाल अहमद, अबसर आलम, जगदीश प्रसाद साह, शौकत आलम, नूर आलम, फैज अहमद, नईम उद्दीन, राजेंद्र पूरी, अतीकुर्रहमान मौजूद थे़ वहीं विशनपुर की सभा में कार्यक्रम को प्रत्याशी डॉ जावेद, जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी, राजद जिलाध्यक्ष सीमा इंतखाब, सरवर आलम, विपुल राज आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement