1626 बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

किशनगंज/ पौआखाली : दूसरे चरण के तहत कल सुबह यानि गुरुवार के दिन जिले में मतदान होना है. इसके लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है. लोकसभा क्षेत्र के कुल छह विधानसभा क्षेत्र में चार किशनगंज जिला अंतर्गत किशनगंज, कोचाधामन, बहादुरगंज एवं ठाकुरगंज में 1065 बूथ एवं दो पूर्णिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 7:32 AM

किशनगंज/ पौआखाली : दूसरे चरण के तहत कल सुबह यानि गुरुवार के दिन जिले में मतदान होना है. इसके लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है. लोकसभा क्षेत्र के कुल छह विधानसभा क्षेत्र में चार किशनगंज जिला अंतर्गत किशनगंज, कोचाधामन, बहादुरगंज एवं ठाकुरगंज में 1065 बूथ एवं दो पूर्णिया जिले में शामिल अमौर और बायसी विधानसभा क्षेत्र में 561 बूथ कुल मिलाकर 1626 बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. भयमुक्त और निष्पक्ष वातावरण में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके, इसके लिए जिला प्रशासन के तरफ से व्यापक इंतजाम किये गये हैं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले में 267 बूथों में पैरामीलिट्री की जायेगी तैनाती लोकसभा क्षेत्र के सभी क्रिटकल 267 बूथों में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जायेगी, बाकी अन्य बूथों पर डिस्ट्रिक्ट आर्म्स फोर्स व अन्य पुलिस बल की तैनाती भी की जायेगी. इसकी भी तैयारी है.
जिले में 10 बूथ ऐसे होंगे जहां सिर्फ और सिर्फ महिलाकर्मियों की ही तैनाती होगी और एक बूथ पीडब्ल्यूडी का होगा. जिसके लिए 125 व्हील चेयर के इंतजाम का भी निर्देश दिया गया है. जिले में 380 की संख्या में पेट्रोलिंग कम कलेक्टिंग पार्टी तैयार की गयी है.
क्विक एक्शन टीम गठित
क्वीक रिएक्शन टीम का भी गठन किया गया है, ताकि मतदाताओं को अगर किसी भी बूथ पर किसी तरह की परेशानी पेश आये तो जिले में क्रमशः ठाकुरगंज, किशनगंज एवम् बहादुरगंज के एलआरपी चौक में क्यूआरटी की टीम मुस्तैद रहेगी, जहां शिकायत मिलते ही टीम शिकायत वाले बूथ को चिह्नित कर शिकायत का निवारण करेंगे.
शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष मतदान को लेकर जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था होगी, जहां डीएम, एसपी और एसडीओ, एसडीपीओ के लिए रिजर्व होंगे. 98 सेक्टर में जोनल दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त पुलिस पदाधिकारी भी नियुक्त रहेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सौ बूथ ऐसे होंगे जो माइक्रो बूथ कहलाएंगे और जिनकी वीडियोग्राफी भी कराने की व्यवस्था की गयी है, साथ ही चौदह बूथों का वेबकास्ट भी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version