लोकतंत्र का महापर्व आज, सात बजे से मतदान, 1652940 मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला
किशनगंज : लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है. आम मतदाताओं में भी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर जबर्दस्त उत्साह है. जिले में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान का समय निर्धारित […]
किशनगंज : लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुवार की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है. आम मतदाताओं में भी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर जबर्दस्त उत्साह है. जिले में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है.
शांतिपूर्ण मतदान कराना ही पहला लक्ष्य-डीएम बुधवार को बज्र गृह से मतदान कर्मी इवीएम व वीवीपैट के साथ बूथों की ओर निकले. पेट्रोलिंग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट व मतदान कर्मी सभी शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पूरी तरह से तत्पर दिख रहे हैं. मतदान कर्मियों को बूथों पर जाने से पहले जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम हिमांशु शर्मा ने पेट्रोलिंग पार्टी व सेक्टर पदाधिकारियों से कहा कि सभी जगहों पर शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर सतर्क रहें.
डीएम ने चुनाव को लेकर दो टूक कहा कि मतदाताओं को वोट करने में कहीं कोई दिक्कत नहीं हो इसका ख्याल रखेंगे. पूरी निष्पक्षता के साथ मतदान कराना है. बूथों पर चुनाव संपन्न होने के बाद इवीएम व वीवीपैट को जहां स्ट्रांग रूम बनाया गया है, वहां लाकर जमा कराना है. इस पूरे मतदान की प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
मतदान के दिन बूथ पर हर छोटी सी छोटी बात को गंभीरता से लेंगे. कहीं किसी को कोई दिक्कत होती है तो वे अपने सीनियर को फौरन सूचित करेंगे. 15 मिनट के अंदर वरीय अधिकारियों की टीम किसी भी बूथ पर पहुंचने में सक्षम है. लिहाजा, पूरी आत्मनिर्भरता के साथ शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराएं.
कंट्रोल रूम को मिलेगी पल-पल की जानकारी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर निर्वाचन विभाग द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी. इलाके में निष्पक्ष व निर्भीक मतदान को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है. पुलिस पदाधिकारी की निगरानी में मतदान कर्मियों द्वारा चुनाव को संपन्न कराया जायेगा.
मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी एक-एक मतदान केंद्रों पर चुनाव से जुड़े हर गतिविधि को मुख्यालय में अवस्थित कंट्रोल रूम को सूचना देते रहेंगे. मतदान कर्मियों व मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो इसका भी खासा ख्याल रखा जा रहा है.
आदर्श मतदान केंद्रों तथा पिंक बूथों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. वहीं इन केंद्रों पर नये मतदाताओं के स्वागत की भी व्यवस्था भी की गयी है. इस लोकसभा चुनाव में पूरे संसदीय क्षेत्र में सुबह 07 बजे शाम 06 बजे तक क्षेत्र के 797215 महिला, 855667 एवं 58 अन्य कुल 1652940 मतदाता मतदान कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं सभी मतदान केंद्रों पर डिस्ट्रिक्ट आर्म्ड फोर्स, पारा मिलिट्री फोर्स, बिहार पुलिस मतदान को लेकर तैनात रहेगी.
वोटिंग के लिए बनाये गये हैं 1626 मतदान केंद्र
बहादुरगंज विधानसभा में 274
ठाकुरगंज विधानसभा में 273
किशनगंज विधानसभा में 271
कोचाधामन विधानसभा में 247
अमौर विधानसभा में 300
बायसी विधानसभा में 261
कुल-1626 मतदान केंद्रों पर लोकसभा क्षेत्र के 1652940 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
सभी बूथों की जानकारी रखेगा कंट्रोल रूम फोन नंबर किया जारी
किशनगंज : शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न हो इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन सजग है़ सभी बूथों पर होने वाले प्रत्येक गतिविधि की जानकारी रखने के लिए जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाये गये है़ समाहरणालय सभागार में कार्यरत कंट्रोल रूम में सभी बूथों के दल बल की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश
सभी पीठासीन पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियों एवं माइक्रो ऑब्जर्वर को दिया गया है़ इसके साथ ही किसी भी बूथ पर कोई गड़बड़ी की शिकायत हो तो आम जनता भी कंट्रोल रूम में फोन कर शिकायत दर्ज करवा सकते है़
किन दस्तावेज के माध्यम से कर सकते है मतदान
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
राज्य या केंद्र सरकार के उपक्रम द्वारा कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त पहचान पत्र
बैंक, डाकघर द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक
पेन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड
मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
सांसद, विधायक, विधानपार्षद को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र
आधार कार्ड