लोकसभा चुनाव : 101 वर्षीय मतदाता ने किया मताधिकार का इस्तेमाल, कहा- देश के विकास के लिए मत डालना जरूरी
किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज के एक कॉलेज में स्थित मतदान केंद्र पर 101 वर्षीय एक मतदाता ने गुरुवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. ठाकुरगंज के केएमएच आजाद नेशनल कॉलेज स्थित एक मतदान केंद्र में 101 वर्षीय नंदकिशोर अग्रवाल ने गुरुवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद नयी पीढ़ी […]
किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज के एक कॉलेज में स्थित मतदान केंद्र पर 101 वर्षीय एक मतदाता ने गुरुवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. ठाकुरगंज के केएमएच आजाद नेशनल कॉलेज स्थित एक मतदान केंद्र में 101 वर्षीय नंदकिशोर अग्रवाल ने गुरुवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद नयी पीढ़ी से कहा कि मत डालना राष्ट्रीय कर्तव्य है, देश के विकास के लिए मत डालना अति आवश्यक है.
1952 से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे अग्रवाल ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि उस चुनाव की बात कुछ और थी जो कभी भुलाई नहीं जा सकती. बाद के वर्षों में राजनीति और चुनावों में काफी परिवर्तन आया है.