चुनाव को ले सट्टा बाजार गर्म

ठाकुरगंज : 18 अप्रैल को मतदान के बाद से ही चौक चौराहों पर लोग हार-जीत के कयास लगाते नजर आ रहे है. मैदान में ताल ठोक रहे दलों के नेताओं ने भी पोलिंग बूथवार मतदान का आंकड़ा निकालकर वोटों की आंकलन कर अपनी स्थिति जानने का प्रयास कर रहे है. इधर इलाके के लोग फिलहाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2019 6:57 AM

ठाकुरगंज : 18 अप्रैल को मतदान के बाद से ही चौक चौराहों पर लोग हार-जीत के कयास लगाते नजर आ रहे है. मैदान में ताल ठोक रहे दलों के नेताओं ने भी पोलिंग बूथवार मतदान का आंकड़ा निकालकर वोटों की आंकलन कर अपनी स्थिति जानने का प्रयास कर रहे है.

इधर इलाके के लोग फिलहाल अटकलों पर ही निर्भर है, तीनों प्रमुख उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर होने के कारण परिणाम को लेकर काफी उत्साहित है.
हार-जीत के कयासों का दौर गुरुवार शाम 6 बजे के बाद से ही शुरू हो गया था. देर रात मतदान के फाईनल आंकड़े मिलने के बाद हर व्यक्ति अपने-अपने स्तर से दोनों प्रत्याशियों को मिलने वाले वोटों की गिनती करने लगे और अपने-अपने स्तर से जीत-हार के दावे करना शुरू कर दिया है.
शुक्रवार को भी पूरे दिन यही दौर चला. परिणाम को लेकर पार्टी नेताओं ने भी पोलिंग बूथ वार डाले मतदान की जानकारी लेकर पोलिंग बूथ स्तर पर बैठे कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया. इसके बाद मतदान की गिनती लगाते हुए तीनों ही पार्टी ने अपनी-अपनी जीत मान ली है. तीनों ही अपनी-अपनी जीत मानकर फिलहाल खुश है.

Next Article

Exit mobile version