चोरी करते युवक गिरफ्तार, आरोपित को भेजा जेल
किशनगंज : नगर परिषद अंतर्गत लोहरपट्टी मोहल्ला में दिनदहाड़े एक घर में घुसकर चोरी करते एक युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपित युवक शहर के माधवनगर निवासी आदित्य मल्लिक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. मिली जानकरी के अनुसार लोहरपट्टी मोहल्ले में गृहस्वामी विजय […]
किशनगंज : नगर परिषद अंतर्गत लोहरपट्टी मोहल्ला में दिनदहाड़े एक घर में घुसकर चोरी करते एक युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपित युवक शहर के माधवनगर निवासी आदित्य मल्लिक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. मिली जानकरी के अनुसार लोहरपट्टी मोहल्ले में गृहस्वामी विजय कुमार अरविंद अपने घर में सुबह नाश्ता कर रहे थे.
इसी दौरान उनके मकान के ऊपरी तल्ले से आरोपित आदित्य मोबाइल, टैब, घड़ी व नकदी चुराकर नीचे उतर रहा था कि उनकी बेटी की नजर आरोपित युवक पर पड़ गयी और उसने हल्ला शुरू कर दिया. हल्ला सुनकर घर के सभी लोग जमा हो गये और आरोपित को पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गृहस्वामी विजय कुमार के लिखित बयान पर आरोपित युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.