अक्षय तृतीया पर होगी मां की पूजा

कुर्लीकोट : विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूर्व के वर्ष की भांति कलकतिया फार्म में अक्षय तृतीया के मौके पर मंगलवार को माता काली का श्रृंगार होगा.कलकतिया फार्म धर्म स्थली के रूप में ठाकुरगंज की शान बन चुकी है. ठाकुरगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 02 में वर्ष-2016 में हुए विधिवत वैदिक मंत्रोचार के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2019 6:13 AM
कुर्लीकोट : विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूर्व के वर्ष की भांति कलकतिया फार्म में अक्षय तृतीया के मौके पर मंगलवार को माता काली का श्रृंगार होगा.कलकतिया फार्म धर्म स्थली के रूप में ठाकुरगंज की शान बन चुकी है. ठाकुरगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 02 में वर्ष-2016 में हुए विधिवत वैदिक मंत्रोचार के साथ कलकतिया फार्म स्थित माता काली की प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा अक्षय तृतीया तिथि को की गयी थी़
नगर की धरोहर में एक अलग और अहम स्थान रखने वाली मंदिर की आकर्षक सजावट और निर्माण कोलकता के कारीगरों के हाथों हुई है. नगर भ्रमण कर प्रतिमा स्थापित की गई. पहली वर्षगांठ के मौके पर प्रथम वैशाख की तरह माने जाने वाली तिथि अक्षय तृतीया तिथि को मंगलवार को काली घाट कोलकाता के पुजारी के द्वारा माता काली का श्रृंगार विधिवत किया जायेगा. मां की पूजा लगातार 40 वर्षो से होती चली आ रही है.
पश्चिम बंगाल के कोलकता स्थित देवी के शक्तिपीठ कालीघाट मंदिर शैली में ही काली मंदिर का निर्माण हुआ है. प्रबंधन कमिटी के सदस्य शिव कुमार सोनकर ने बताया कि सोनकर परिवार के सौजन्य से माता नथुन देवी सोनकर और पिता पन्ना लाल सोनकर की प्रतिमा का भी अनावरण किया जाना है. जो राजस्थान के कलाकारों द्वारा निर्मित कर आकार दी गई है.

Next Article

Exit mobile version