तस्करी के मवेशी जब्त, तस्कर फरार

दिघलबैंक : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वी वाहिनी की सी कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक एवं बीओपी डुब्बाटोली के जवानों द्वारा नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 16 मवेशियों को जप्त किया है. तस्कर अंधेरे में नेपाल की ओर भागने में सफल रहे. जप्त मवेशियों को एसएसबी ने दिघलबैंक थाना को सौंप दिया. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2019 6:15 AM

दिघलबैंक : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वी वाहिनी की सी कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक एवं बीओपी डुब्बाटोली के जवानों द्वारा नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 16 मवेशियों को जप्त किया है. तस्कर अंधेरे में नेपाल की ओर भागने में सफल रहे. जप्त मवेशियों को एसएसबी ने दिघलबैंक थाना को सौंप दिया.

घटना के संबंध जानकारी देते हुए सी कंपनी प्रभारी इस्पेक्टर भगत सिंह फोगाट ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक दुर्गा प्रसाद माही को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर नेपाल से मवेशियों को लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कराने वाले हैं. बॉर्डर पिलर संख्या 135 के समीप एसएसबी द्वारा नाका लगाया गया.
रात्रि करीब मवेशियों के झुंड के साथ कुछ तस्कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करा रहे थे. एसएसबी जवानों को देखकर तस्कर मवेशी छोड़कर भागने लगे. एसएसबी जवानों ने दौड़ कर भाग रहे तस्कर की पकड़ने की कोशिश की मगर तस्कर अंधेरे में नेपाल की ओर भागने में सफल रहे.
कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर श्री फोगाट ने बताया कि जप्त मवेशियों की कीमत ₹ 1लाख 17 हजार आंकी गई है. उन्होंने बताया कि सीमा पर किसी प्रकार की अवैध कारोबार को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जायेगा.तस्करी पर लगाम लगाने के लिए मध्य रात्रि एसएसबी जवान सीमा पर सघन पेट्रोलिंग एवं नाका लगाते हैं.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी : दिघलबैंक थानाध्यक्ष आरीज एहकाम ने बताया कि एसएसबी द्वारा 16 मवेशियों सहित अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया है. आवेदन के आलोक में अज्ञात लोगों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version