23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेंटेनेंस को लेकर कई ट्रेनें आज से रद्द, यात्री होंगे परेशान

बच्छराज नखत, ठाकुरगंज : आने वाले कुछ दिन कटिहार रेल मंडल के यात्रियों के लिए मुसीबत भरे होंगे. इस दौरान बुनियादी ढांचे और रखरखाव के नाम पर सात जोड़ी ट्रेनें एक सप्ताह के लिए रद्द कर दी गयी है. पटना से आने वाली कैपिटल एक्सप्रेस कटिहार तक ही चलेगी. तो कंचनजंघा एक्सप्रेस के फेरे में […]

बच्छराज नखत, ठाकुरगंज : आने वाले कुछ दिन कटिहार रेल मंडल के यात्रियों के लिए मुसीबत भरे होंगे. इस दौरान बुनियादी ढांचे और रखरखाव के नाम पर सात जोड़ी ट्रेनें एक सप्ताह के लिए रद्द कर दी गयी है. पटना से आने वाली कैपिटल एक्सप्रेस कटिहार तक ही चलेगी. तो कंचनजंघा एक्सप्रेस के फेरे में कमी की गयी है.

रेलवे द्वारा निर्गत आदेश के बाद सबसे ज्यादा परेशानी सिलीगुड़ी-अलुआबाड़ी रोड रेलखंड के यात्रियों को उठानी पड़ेगी. इस रूट की महत्वपूर्ण ट्रेन सिलीगुड़ी-बालुरघाट इंटर सिटी एक्सप्रेस 8 मई से 15 मई तक रद्द कर दी गयी है.
बताते चलें इसी ट्रेन को कोहरे के नाम पर दिसंबर माह में भी रद्द कर दिया गया था. इसके बाद जनवरी माह में ठाकुरगंज में हुए अभूतपूर्व आंदोलन के बाद रेलवे को अपने कदम वापस लेने पड़े थे.
कौन-कौन ट्रेनें रहेगी रद्द: सोमवार देर रात जारी आदेश के बाद जिन सात जोड़ी ट्रेनों को एक सप्ताह के लिए रद्द किया गया है. उनमें सिलीगुड़ी से बालुरघाट के बीच 15464 आठ मई से 15 मई तक रद्द रहेगी़ 15463 बालुरघाट से सिलीगुड़ी इंटर सिटी एक्सप्रेस नौ मई से 16 मई तक रद्द कर दी गयी है. 15644 कामख्या पुरी एक्सप्रेस नौ मई को रद्द रहेगी तो 15643 पूरी कामख्या एक्सप्रेस 11 मई को रद्द की गयी है.
15640 कामख्या पूरी एक्सप्रेस 12 मई तो 15639 पूरी कामख्या एक्सप्रेस 14 मई को रद्द रहेगी. 15662 कामख्या रांची एक्सप्रेस 14 मई को रद्द की गयी है तो वापसी में आने वाली 15661 रांची कामख्या 15 मई को रद्द रहेगी. इसी प्रकार 13148 न्यू कुचबिहार से सियालदाह 9 मई से 16 मई तक रद्द कर दी गयी़ 13147 सियालदाह से न्युकुचबिहार उतर बंग एक्सप्रेस 8 मई से 15 मई तक रद्द रहेगी.
इसी प्रकार अलीपुरद्वार-दिल्ली के बीच चलने वाली महानंदा एक्सप्रेस को भी 8 मई से 15 मई वही दिल्ली से अलीपुरद्वार के बीच चलने वाली यह गाडी 10 मई से 17 मई के बीच रद्द कर दी गयी है. 12364 /12363 हल्दीबाड़ी-कोलकत्ता एक्सप्रेस हल्दीबाड़ी से खुलने के दिन 10, 12 और 13 मई को तो कोल्कता से खुलने के दिन 9, 11 और 14 मई को रद्द कर दी गयी है.
ट्रेन की आवृत्ति में कमी: इस दौरान कई ट्रेनों के आवृत्ति में भी कमी की गयी है. इसमें एनजीपी-दिल्ली 12523 सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 मई को रद्द रहेगी. वहीं यह ट्रेन दिल्ली से खुलने के दौरान 8 मई और 15 मई को रद्द की गयी है.
इसी तरह सियालदह अगरतला 13173/13174 सियालदह से खुलने के दौरान 10 और 12 मई को रद्द की गयी है तो अगरतला से खुलने के दिन 12 और 14 मई को रद्द रहेगी. इसी तरह सियालदह से सिलचर के बीच चलने वाली 13175/13176 कंचनजंघा एक्सप्रेस सियालदाह से खुलने के दिन बुधवार 8 और 15 मई को रद्द की गयी है तो सिलचर से खुलने के दिन 10 और 17 मई शुक्रवार को रद्द रहेगी.
कहते है डीआरएम: कटिहार डिवीज़न के डीआरएम सुमित सरकार ने बताया कि ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए रद्द किया गया है़ रेल इंफ्रास्ट्रक्चर में विकास करने से ट्रैक कैपेसिटी व स्पीड बढ़ेगी़ विद्युतीकरण से रेलवे को बचत भी होगी तथा यात्रियों को समयबद्ध रेल परिचालन का लाभ मिलेगा़
कैपिटल रहेगी आंशिक रूप से निरस्त
पटना से एनजीपी और पटना से कामख्या के बीच चलने वाली कैपिटल एक्सप्रेस को कटिहार तक ही चलाया जायेगा. राजेंद्र नगर से कामख्या के बीच चलने वाली 13248 कैपिटल एक्सप्रेस 8, 12, 13, 14, और 15 मई को पटना से आने के दौरान कटिहार तक ही चलेगी. वही 13247 कामख्या से राजेंद्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस 10, 14, 15, 16 और 17 मई को कामख्या से कटिहार के बीच निरस्त रहेगी और कटिहार से राजेंद्रनगर के बीच ही संचालित होगी .
इसी तरह राजेंद्रनगर से एनजीपी के बीच चलने वाली 13246 कैपिटल एक्सप्रेस 9, 10 और 11 मई को राजेंद्रनगर से कटिहार तक ही चलेगी. इस दौरान कटिहार से एनजीपी के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं वापसी में एनजीपी से खुलने वाली 13245 कैपिटल एक्सप्रेस 11, 12 और 13 मई को एनजीपी से कटिहार के बीच रद्द रहेगी और कटिहार से राजेंद्रनगर के बीच संचालित होगी.
लंबी दूरी की ट्रेनों के संग लोकल ट्रेन भी रद्द
लगभग एक दर्जन ट्रेनों में कई के पूर्ण रूप से रद्द तो कुछ के आवृत्ति में कमी तो कुछ के आंशिक निरस्तीकरण के फैसले के चलते कटिहार रेल मंडल के ही नहीं कई स्थानों के यात्री भारी मुसीबत का सामना करेंगे.
जिन लोगों ने इन ट्रेनों में यात्रा के लिए महीनों पूर्व आरक्षण करवाया है उनकी स्थति का आकलन संभव नहीं दिखता. लंबी दूरी की ट्रेनों के संग लोकल ट्रेन भी रद्द किये जाने से दैनिक यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा. बताते चले सिलीगुड़ी से बालुरघाट के बीच चलने बालुरघाट इंटर सिटी एक्सप्रेस नौकरीपेशा लोगो की पहली पसंद है.
सुबह साढ़े सात बजे सिलीगुड़ी से खुलने वाली इस ट्रेन में बड़ी संख्या में सिलीगुड़ी से आने वाले नौकरीपेशा के साथ साथ व्यापारी वर्ग के लोग होते हैं. यह संख्या बागडोगरा में भी बढ़ती है. ठाकुरगंज से प्रत्येक दिन इस ट्रेन में सैकड़ों यात्री जिला मुख्यालय की तरफ जाते है. इनमें कई तो नौकरी पेशा हैं तो कई कोर्ट कचहरी के काम से आवागमन करते हैं. अब यह ट्रेन अचानक बंद होने से लोगों को परेशानी होना लाजमी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें