जबरन घर में घुस मां-बेटी को पीटा
किशनगंज : बुधवार को शहर के सलाम कॉलोनी में एक युवक ने जबरन घर मे घुसकर मां-बेटी के साथ मारपीट और घर में तोडफ़ोड़ करने का मामला प्रकाश में आय है. पीड़िता एक लिखित शिकायत सदर थानाध्यक्ष से की है. पीड़ित युवती ने बताया कि सलाम कलौनी निवासी वाहिद अचानक मेरे घर में घुसकर गाली […]
किशनगंज : बुधवार को शहर के सलाम कॉलोनी में एक युवक ने जबरन घर मे घुसकर मां-बेटी के साथ मारपीट और घर में तोडफ़ोड़ करने का मामला प्रकाश में आय है. पीड़िता एक लिखित शिकायत सदर थानाध्यक्ष से की है. पीड़ित युवती ने बताया कि सलाम कलौनी निवासी वाहिद अचानक मेरे घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर उसने मुझपर टूट पड़ा और मारने लगा.
इतना ही मेरी मम्मी जब मुझे बचाने आयी तो उसके साथ भी मारपीट किया और घर में रखे समान को तोड़-फोड़ दिया. वाहिद गलत प्रवृति व नशे में रहता है. वह मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की भी धमकी देता है. दबंगई के कारण समाज के लोग भी उस युवक से नहीं उलझता. पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर न्याय व सुरक्षा की गुहार लगायी.