नियम को ताख पर रख कर हो रहा सड़क निर्माण कार्य

किशनगंज : किशनगंज प्रखंड के सिंघिया कुलामनी पंचायत में जीटीएसएनवाई योजना के तहत निर्माण कार्य नियम को ताख पर रख कर किया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीण के द्वारा संवेदक व विभागीय अभियंता व अधिकारी को फोन करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. पंचायत में करीब आधा दर्जन से अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 6:45 AM

किशनगंज : किशनगंज प्रखंड के सिंघिया कुलामनी पंचायत में जीटीएसएनवाई योजना के तहत निर्माण कार्य नियम को ताख पर रख कर किया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीण के द्वारा संवेदक व विभागीय अभियंता व अधिकारी को फोन करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

पंचायत में करीब आधा दर्जन से अधिक सड़क निर्माण हो रहा है.सड़क निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग से हो रहा है. नियम को ताक पर पर सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है.
गुरुवार को काशीपुर के स्थानीय ग्रामीण अबुल कलाम,सलाउद्दीन,कमरुल हक,मो सैदुर रहमान आदि दर्जनों ग्रामीण ने बताया कि संवेदक पंचायत स्तर पर कई रसूखदार को अपने पक्ष में कर सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है.सड़क में भारी अनियमितता बरती जा रही है.इससे पूर्व भी ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता को मोबाइल पर शिकायत की गयी.
सहायक अभियंता ने जांच कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का भरोसा दिया, लेकिन सड़क लगभग पूर्ण होने को लेकिन हम ग्रामीणों ने किसी विभागीय अधिकारी को सड़क निरीक्षण करते नहीं दिखा. ग्रामीणों ने बताया कि यदि नियम के अनुसार कार्य नहीं होगा तो हमें मजबूर होकर कार्य को रोकने पर बाध्य होना पड़ेगा. मालूम हो कि जीटीएसएनवाइ में भारी अनियमितता बरती जा रही है. शिकायत के बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version