दो दर्जन शराब कारोबारी पुलिस रडार पर

किशनगंज : सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद चोरी-छिपे शराब की बिक्री करने वालों की अब खैर नहीं है. एसपी कुमार आशीष के सख्त निर्देश के बाद सभी थानाध्यक्षों ने तीन दिनों में अब तक इस अवैध धंधे में शामिल करीब दो दर्जन से अधिक अवैध कारोबारियों को चिह्नित किया है, जिसमें आम से खास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2019 7:08 AM

किशनगंज : सरकार के सख्त निर्देश के बावजूद चोरी-छिपे शराब की बिक्री करने वालों की अब खैर नहीं है. एसपी कुमार आशीष के सख्त निर्देश के बाद सभी थानाध्यक्षों ने तीन दिनों में अब तक इस अवैध धंधे में शामिल करीब दो दर्जन से अधिक अवैध कारोबारियों को चिह्नित किया है, जिसमें आम से खास तक शामिल हैं.

एसडीपीओ डा अखिलेश कुमार की मानें तो सरकार के शराबबंदी कानून को तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा, जो भी इसकी जद में आएंगे पुलिस न सिर्फ उन पर कार्रवाई करेगी. बल्कि उनकी संपत्ति भी जब्त होगी.
एनएच 327ई और नेपाल के रास्ते हो रही शराब की तस्करी : कुर्लीकोट . सरकार द्वारा लाख कड़े दिशा-निर्देशों के बावजूद शराब बिक्री का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम यह है कि इस इस धंधे में शामिल कारोबारी बेखौफ एनएच 327 ई, गंधर्वडांगा और गलगलिया क्षेत्र से भारी मात्रा में शराब लाकर इलाके में खपा रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष की पदस्थापना के बाद से ही क्षेत्र से शराब की बड़ी-बड़ी खेप की बरामदगी इसका ज्वलंत उदाहरण है.सवाल यह है कि पुलिस की संवेदनशीलता के बावजूद एनएच 327 ई, गंधर्वडांगा, गलगलिया, कुर्लीकोट के रास्ते प्रखंड के विभिन्न गांवों तक बंगाल, नेपाल और भूटान निर्मित शराब कैसे पहुंच रही है.

Next Article

Exit mobile version