विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाला, वाद दायर

किशनगंज : प्रताड़ित कर घर से बाहर निकालने को लेकर महिला ने अपने पति विकास सिंह, ससुर उमेश सिंह एवं सास माधुरी देवी के विरुद्ध जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में आवेदन देकर वाद दायर कराया है़ पीड़ित महिला रोज मेरी ने अपने आवेदन के माध्यम से कहा कि तीन वर्ष पूर्व स्थानीय दिलावरगंज निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2019 7:32 AM

किशनगंज : प्रताड़ित कर घर से बाहर निकालने को लेकर महिला ने अपने पति विकास सिंह, ससुर उमेश सिंह एवं सास माधुरी देवी के विरुद्ध जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में आवेदन देकर वाद दायर कराया है़ पीड़ित महिला रोज मेरी ने अपने आवेदन के माध्यम से कहा कि तीन वर्ष पूर्व स्थानीय दिलावरगंज निवासी उमेश सिंह के पुत्र विकास सिंह के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुई थी.

शादी के एक वर्ष तक तो सब कुछ ठीक था उस छह माह की एक बेटी भी है़ लेकिन विगत दो वर्ष से पति और सास मेरे साथ मारपीट करते है़ं मुझसे दहेज के रूप में दो लाख रुपये मांगते है़ं रोज मेरी ने कहा कि मेरे पति का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध भी है़ पीड़िता ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी है़

Next Article

Exit mobile version