आंधी व बारिश के कारण बिजली आपूर्ति रही बाधित
किशनगंज : सोमवार की देर रात तेज हवाओं के साथ बिजली गर्जन और बारिश होने के बाद से ही बिजली गुल हो गयी, जो अगले सुबह से मंगलवार को दिनभर भी बाधित रही. बिजली विभाग द्वारा लगातार ट्रायल लिया जा रहा था. लेकिन, आपूर्ति बाधित रहा. किशनगंज पश्चिमपाली के समीप 33 केवी तार बेथल मिशन […]
किशनगंज : सोमवार की देर रात तेज हवाओं के साथ बिजली गर्जन और बारिश होने के बाद से ही बिजली गुल हो गयी, जो अगले सुबह से मंगलवार को दिनभर भी बाधित रही. बिजली विभाग द्वारा लगातार ट्रायल लिया जा रहा था. लेकिन, आपूर्ति बाधित रहा. किशनगंज पश्चिमपाली के समीप 33 केवी तार बेथल मिशन स्कूल के पास गिरने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के बाद छत्तरगाछ से दोपहर ठीक होने के बाद भी खबर भेजे जाने तक बिजली विभाग द्वारा छत्तरगाछ फॉल्ट बतलाया जा रहा था. अमूमन हल्की बारिश और हवाओं के कारण दिन-दिनभर बिजली से उपभोक्ताओं को वंचित होना पड़ता है.
दिनभर बिजली नही होने के कारण शाम तक लोगों को अपने घरों में खत्म हुए पानी के सुखी टंकियों के बाद पानी का इंतजार करना पड़ा तो अपने दिनचर्या से जीविकोपार्जन करने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. लगभग लोगों के घरों का इनविटर तक बंद हो गया. अंत मे जेनरेटर के सहारे लोग अपने घरों में पानी भरते दिखे. लेकिन, अक्सर लोंगो के मोबाइल फोन का बैटरी चार्ज खत्म हो जाने के कारण मोबाइल बंद रहा. जिसके कारण क्षेत्रों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
