60 हजार मूल्य के तस्करी के मवेशी जब्त
गलगालिया : एसएसबी ने नेपाल से अवैध रूप से लाये जा रहे मवेशियों को जब्त किया़ 19वीं बटालियन के कुर्लीकोट स्थित जी कंपनी के एएसआई जीडी अनिल कुमार के नेतृत्व में एसएसबी जवानों ने नेपाल से अवैध रूप से लाये जा रहे मवेशियों को जब्त कर लिया जीडी अनिल कुमार के अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान […]
गलगालिया : एसएसबी ने नेपाल से अवैध रूप से लाये जा रहे मवेशियों को जब्त किया़ 19वीं बटालियन के कुर्लीकोट स्थित जी कंपनी के एएसआई जीडी अनिल कुमार के नेतृत्व में एसएसबी जवानों ने नेपाल से अवैध रूप से लाये जा रहे मवेशियों को जब्त कर लिया जीडी अनिल कुमार के अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान पिलर नंबर 106 /06 के समीप नेपाल से अवैध रूप से कुछ मवेशी तस्कर द्वारा पांच मवेशियों को लेकर आ रहे जिन्हें जब्त कर लिया़
जवानों को देख कर मवेशी तस्कर वापस नेपाल की ओर भाग निकले जब्त मवेशियों की अनुमानित कीमत लगभग साठ हजार रुपये आंकी गई जब्त मवेशियों को क़ुर्लिकोट थाना को सुपूर्द कर दिया गया है.