वेल्डिंग की दुकान से एक बाल श्रमिक मुक्त
किशनगंज : बालश्रम निषेध दिवस के अवसर पर बुधवार को श्रम विभाग के धावादल ने बहादुरगंज थाना अंतर्गत एलआरपी चौक पर वेल्डिंग की दुकान से एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया है़ इस संबंध में किशनगंज श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान महमूद आलम के लोहा वेल्डिंग की दुकान से […]
किशनगंज : बालश्रम निषेध दिवस के अवसर पर बुधवार को श्रम विभाग के धावादल ने बहादुरगंज थाना अंतर्गत एलआरपी चौक पर वेल्डिंग की दुकान से एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया है़
इस संबंध में किशनगंज श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान महमूद आलम के लोहा वेल्डिंग की दुकान से बच्चे को रेस्क्यू किया गया है़ उन्होंने कहा कि वेल्डर दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है़ इस धावादल में अवधेश कुमार के अलावे दिघलबैंक श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अफरोज आलम एवं पोठिया श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रभात कुमार रंजन मौजूद थे़