सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने को ले एसपी ने दिया निर्देश
किशनगंज : सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने जिले के सभी थानाध्यक्षों और ओपी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए आवश्यक और उपयोगी कदम उठाने का निर्देश दिया है. साथ ही थानावार नियमित रूप से समीक्षा करने को भी कहा है. गौरतलब है कि […]
किशनगंज : सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने जिले के सभी थानाध्यक्षों और ओपी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए आवश्यक और उपयोगी कदम उठाने का निर्देश दिया है. साथ ही थानावार नियमित रूप से समीक्षा करने को भी कहा है. गौरतलब है कि माननीय उच्चतम न्यायालय के गठित कमेटी द्वारा सड़क दुर्घटना में 10 प्रतिशत की कमी लाने हेतु निरंतर समीक्षा का निर्देश पूर्व में ही दिया गया था.
दुर्घटनाओं में मृतकों एवं जख्मियों की आंकड़ा की समीक्षा के अलावे उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश मोटरयान अधिनियम 1989 की धारा 135 के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं के पश्चात जिला परिवहन पदाधिकारी,पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं संबंधित थाना क्षेत्र के थानाध्यक्षों को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता कर तथा सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है. इस मामले में अब हर माह मासिक अपराध गोष्ठी में समीक्षा की जाएगी.