जिलाधिकारी ने दिये सभी निजी क्लिनिकों की जांच के आदेश

किशनगंज : स्थानीय हलीम चौक स्थित एक नर्सिंग होम में भ्रूण हत्या कर कचरा में फेंके जाने के मामले में प्रभात खबर में छपी खबरों को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने मामले की जांच के आदेश दिये़ डीएम ने 20 जून को पत्रांक 1413 के माध्यम से आदेश जारी कर कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 7:50 AM

किशनगंज : स्थानीय हलीम चौक स्थित एक नर्सिंग होम में भ्रूण हत्या कर कचरा में फेंके जाने के मामले में प्रभात खबर में छपी खबरों को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने मामले की जांच के आदेश दिये़ डीएम ने 20 जून को पत्रांक 1413 के माध्यम से आदेश जारी कर कहा है कि कूड़े के ढेर में मानव शिशु का भ्रूण फेंका हुआ पाया गया है, जो गंभीर मामला है़

प्रभात खबर में प्रकाशित खबर से यह प्रतीत होता है कि जिले में विभिन्न क्लिनिकों, नर्सिंग होम में नियम को ताक पर रख कर लिंग जांच एवं गर्भपात किया जा रहा है, जो सरासर गलत है़ निजी क्लिनिक गर्भपात एवं गर्भपात संबंधी उपचार सेवाएं प्रदान करने हेतु निजी स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए अधिकृत दिशा निर्देश एवं राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का सरासर उल्लंघन है़
जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन डा परशुराम प्रसाद की अध्यक्षता में एक जांच टीम गठित कर पूरे नगर परिषद क्षेत्र में निजी क्लिनिक, अल्ट्रा साउंड जहां लिंग जांच एवं गर्भपात किये जाने की संभावना है उसकी जांच कर चिह्नित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है़ं इस जांच दल में सीएस के अलावे वरीय उपसमाहर्ता मंजूर आलम, चिकित्सा पदाधिकारी डा अनीत एवं डा अनवार हुसैन शामिल है़ं

Next Article

Exit mobile version