सड़क निर्माण में अनियमितता
ठाकुरगंज : ठाकुरगंज कॉलेज से जनता हाट जाने वाली सड़क पर वाइस ग्रेड की सीमेंट का इस्तेमाल नहीं कर, बिना रोलर चलाए कार्य किया जा रहा है. पानी नहीं देने के कारण धूल उड़ रहे हैं. इस्टीमेट तक नहीं लगा है, जिससे लोगों को यह तक मालूम नहीं कि कार्य किस योजना से कितनी राशि […]
ठाकुरगंज : ठाकुरगंज कॉलेज से जनता हाट जाने वाली सड़क पर वाइस ग्रेड की सीमेंट का इस्तेमाल नहीं कर, बिना रोलर चलाए कार्य किया जा रहा है. पानी नहीं देने के कारण धूल उड़ रहे हैं. इस्टीमेट तक नहीं लगा है, जिससे लोगों को यह तक मालूम नहीं कि कार्य किस योजना से कितनी राशि का हो रहा है. उन्होंने कहा की गुणवत्ताविहीन सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है.
किसी भी सरकारी योजना में ओपीसी सीमेंट का प्रावधान होता है, लेकिन यहां ठेकदार पीपीसी सीमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व बनी सड़क भी विभागीय और ठेकेदारों की मिलीभगत के कारण कुछ माह ही चली और जर्जर हो गयी.
क्या कहते हैं अभियंता : इस मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के जूनियर इंजिनियर अजित कुमार ने बताया कि फ्लड डैमेज योजना के तहत 75 लाख की लगात से बन रही सड़क के निर्माण में अनियमितता बरतने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा मिलने के बाद ठेकेदार को कार्य सही से करने का निर्देश दे दिया गया है.
उन्होंने बताया कि तीन माह पूर्व ही सड़क पर जेसीबी किया गया था जो हाल के दिनों में बरसात के बाद कई जगहों पर सडक धंस गयी है, जिसे सही करने के बाद ही आगे कार्य होगा. वहीं कम गुणवता वाली सीमेंट के मामले में कहा कि एस्टीमेट में 43 ग्रेड सीमेंट का प्रावधान है वही सीमेंट कार्य में लगेगा. बताते चलें 43 ग्रेड सीमेंट ओपीसी सीमेंट में ही होता है जबकि इन दिनों इलाके में जितने भी विकास कार्य हो रहे हैं वहां 33 ग्रेड सीमेंट का इस्तेमाल हो रहा है.