किशनगंज : मनरेगा योजना का क्रियान्वयन जिले के पंचायत समितियों के माध्यम से कराने को लेकर जिला प्रखंड प्रमुख संघ ने जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा को ज्ञापन सौंपा. सोमवार को समाहरणालय पहुंचे प्रखंड प्रमुखों ने डीएम से मुलाकात कर अनुरोध किया कि ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश के अनुरूप नियमानुसार कार्रवाई का आदेश जारी किये जायें.
Advertisement
पंचायत समितियों के माध्यम से हो मनरेगा के काम
किशनगंज : मनरेगा योजना का क्रियान्वयन जिले के पंचायत समितियों के माध्यम से कराने को लेकर जिला प्रखंड प्रमुख संघ ने जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा को ज्ञापन सौंपा. सोमवार को समाहरणालय पहुंचे प्रखंड प्रमुखों ने डीएम से मुलाकात कर अनुरोध किया कि ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश के अनुरूप नियमानुसार कार्रवाई का आदेश जारी किये […]
इस संबंध में जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने बताया कि प्रखंड प्रमुख संघ ने ग्रामीण विकास विभाग को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि मनरेगा योजना के कार्य को पंचायत समिति के माध्यम से कराया जाये.
संघ के अनुरोध पर ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव ने 29 जनवरी को अपने पत्रांक 408935 के माध्यम से डीएम सह जिला कार्यक्रम समन्वयक ग्रामीण विकास विभाग एवं डीडीसी सह अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक ग्रामीण विकास विभाग को पत्र लिखकर नियमानुसार कार्रवाई हेतु पत्र निर्गत किया था. संघ के अध्यक्ष ने कहा कि संयुक्त सचिव के उक्त पत्र के आलोक में जिला पदाधिकारी से अनुरोध किये की मनरेगा योजना का क्रियान्वयन पंचायत समिति के माध्यम से कराया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement