बाढ़ से बचाव व राहत को ले एसएसबी बाढ़ राहत दल ने किया पूर्वाभ्यास
पाठामारी : बुधवार को आने वाले बरसात के दिनों में बाढ़ की विभीषिका से सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को बचाव एवं राहत को लेकर एसएसबी 19वीं वाहिनी के बाढ़ राहत दल ने एक अभ्यास किया. अभ्यास का नेतृत्व द्वितीय सेनानायक सह कार्यवाहक सेनानायक मितुल कुमार ने किया. बताते चलें कि इलाके में पड़ने वाले भारत […]
पाठामारी : बुधवार को आने वाले बरसात के दिनों में बाढ़ की विभीषिका से सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को बचाव एवं राहत को लेकर एसएसबी 19वीं वाहिनी के बाढ़ राहत दल ने एक अभ्यास किया. अभ्यास का नेतृत्व द्वितीय सेनानायक सह कार्यवाहक सेनानायक मितुल कुमार ने किया. बताते चलें कि इलाके में पड़ने वाले भारत नेपाल सीमा पर पहाड़ी नदी मेची बहती है.
यहां बरसात के दिनों में लगभग हर वर्ष बाढ़ जैसी आपदा आती है और सीमावर्ती क्षेत्र में बसे लोगों को इस आपदा से रूबरू होना पड़ता है, जहां जान माल जैसे नुकसान की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में सीमा पर तैनात एसएसबी अपने बचाव एवं राहत दल के माध्यम से ऐसी परि
स्थिति में बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के साथ-साथ जान माल की रक्षा भी करती है. . इस मौके पर द्वितीय सेनानायक मितुल कुमार, उप सेनानायक अंजय कुमार रजक, सहायक सेनानायक अमनदीप मन्हास, निरीक्षक अमरेश विश्वास एवं 30 जवानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया़