रेलवे स्टेशन से 13 बाल श्रमिकों को किया मुक्त
आरपीएफ, रेल पुलिस के द्वारा राहत सहयोग कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन तथा चाइल्ड हेल्पलाइन के सहयोग से विशेष अभियान चलाया गया.
किशनगंज. रेलवे स्टेशन पर शनिवार को आरपीएफ, रेल पुलिस के द्वारा राहत सहयोग कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन तथा चाइल्ड हेल्पलाइन के सहयोग से विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के तहत 13 बाल श्रमिकों को विमुक्त करवाया गया. सभी बाल श्रमिकों को अपने-अपने घर से बड़े शहर बाल मजदूरी के उद्देश्य से ले जाया जा रहा था. बच्चों के द्वारा दिये गये मोबाइल नंबर पर अभिभावकों से बात की गयी. दोनों की बातों में विरोधाभास होने पर बच्चों को संरक्षित कर लिया गया. बच्चों को अपने साथ ले जाने वाला भीड़ और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. नियमानुसार सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया. संस्था के विधिक सलाहकार पंकज झा ने बताया कि समिति के आदेश से अररिया और पश्चिम बंगाल के बच्चे को मेडिकल जांच के उपरांत कटिहार आवासित करने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं बच्चे को उनके अभिभावक को सुपुर्द करने की कागजी प्रक्रिया की जा रही है. कार्रवाई के दौरान राहत सहयोग कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के जिला समन्वयक विपिन बिहारी, विकास राय, चाइल्ड हेल्पलाइन के समन्वयक मनोज कुमान, कुंदन कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है