13 लीटर विदेशी शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

एसएसबी 19वीं बटालियन द्वारा ठाकुरगंज शहर में शराब की आपूर्ति करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस दौरान 32 बोतल अंग्रेजी शराब भी जब्त की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 8:01 PM

ठाकुरगंज. एसएसबी 19वीं बटालियन द्वारा ठाकुरगंज शहर में शराब की आपूर्ति करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस दौरान 32 बोतल अंग्रेजी शराब भी जब्त की गयी. बताते चले गुप्त सुचना के आधार पर एसएसबी डी समवाय नावडूबा के जवानों एवं आबकारी विभाग गलगलिया द्वारा की गई कार्रवाई में 32 बोतल (13.410 लीटर) विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. शुक्रवार संध्या समय हुई कार्रवाई में श्रवण कुमार ठाकुर की स्कूटी की तलाशी के दौरान 32 बोतल (13.410 लीटर) विदेशी मदिरा ( इंपीरियल ब्लू -09 बोतल (750 मिली.), रॉयल स्टैग-01 बोतल (750 मिली.), इंपीरियल ब्लू -09 बोतल (375 मिली.), रॉयल स्टैग- 12 बोतल (180 मिली.) एवं सिग्नेचर-01बोतल (375 मिली.) जप्त किया गया. जब्त की गई विदेशी मदिरा एवं समस्त सामग्री के साथ तस्कर को आवश्यक कागजी कार्रवाई के साथ आबकारी विभाग गलगलिया को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version