profilePicture

बारिश से बस स्टैंड उपरि पुल के समीप सड़क बनी तालाब

किशनगंज : मंगलवार को सुबह से रुक-रुक कर लगातार वर्षा जारी रही. बारिश के कारण शहर के अधिकांश मुख्य सड़कें जलमग्न रही़ खास कर पश्चिमपाली चौक और बस स्टैंड के समीप उपरि पुल से उतरते ही सड़क पर जलजमाव के कारण बड़ा सा तालाब जैसा हालात बन गया है़ सड़क पर पानी अधिक होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 4:25 AM

किशनगंज : मंगलवार को सुबह से रुक-रुक कर लगातार वर्षा जारी रही. बारिश के कारण शहर के अधिकांश मुख्य सड़कें जलमग्न रही़ खास कर पश्चिमपाली चौक और बस स्टैंड के समीप उपरि पुल से उतरते ही सड़क पर जलजमाव के कारण बड़ा सा तालाब जैसा हालात बन गया है़ सड़क पर पानी अधिक होने के कारण वाहनों के आवागमन में भी परेशानी हुई.

सड़क पर जल जमाव को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित होने के बावजूद नप प्रशासन मामले में उदासीन बना हुआ है़ लगातार बारिश से नदियों के जलस्तर में भी वृद्धि हुई है़ डोंक, महानंदा के भी जलस्तर में वृद्धि दिखी. हालांकि मंगलवार दोपहर के बाद से बारिश थम गयी है़
बारिश होने के साथ ही धान की रोपनी में जुटे किसान
कुर्लीकोट. झमाझम बारिश से ठाकुरगंज में किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी है. पानी के अभाव में ठप पड़ा कृषि कार्य शुरू हो गया है़ ग्रामीण क्षेत्रों में किसान धान की रोपनी में जुट गये हैं.
प्रदीप यादव, सुधीर यादव, संजय पोद्दार आदि ने बताया कि पहले तो खेतों में वर्षा के पानी नहीं रहने से खेती में विलंब की संभावना बन ही थी. लेकिन, अब धान की खेती का प्रकिया लगभग शुरू हो रही है. रविवार अहले सुबह से ही मौसम ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है.
आसमान में बादल के डेरा जमाने के बाद मंगलवार को भी पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश हुई है. खेती के लिए अनुकूल समय बताते हुए किसानों का मानना है कि इस वर्ष समय पर बारिश हो रही है. इससे अच्छी फसल की पैदावार होने की भी उम्मीद जतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version