मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति भंडार कक्ष में जमा है पानी

बिशनपुर : कोचाधामन प्रखण्ड के बलिया पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र बलिया, केन्द्र संख्या 92 में बारिश के जलजमाव से छोटे छोटे नौनिहाल को भारी दिक्कत का सामना करना पर रह है़ हल्की बारिश में भी वर्षा का पानी केन्द्र में भर जाता है. यही नहीं बल्कि किचन और भंडार कक्ष में भी पानी भर जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 6:21 AM

बिशनपुर : कोचाधामन प्रखण्ड के बलिया पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र बलिया, केन्द्र संख्या 92 में बारिश के जलजमाव से छोटे छोटे नौनिहाल को भारी दिक्कत का सामना करना पर रह है़ हल्की बारिश में भी वर्षा का पानी केन्द्र में भर जाता है. यही नहीं बल्कि किचन और भंडार कक्ष में भी पानी भर जाता है. उक्त जानकारी देते हुए आंगनबाड़ी सेविका बबिता शर्मा ने बताया कि हाल ही में भवन की मरम्मत किया गया, परन्तु केवल खाना-पूर्ति की गयी.

भवन में एक भी खिड़की मौजूद नहीं है. बारिस का पानी सीधे भवन में घुस जाता है, जहां बच्चों को बैठाना मुश्किल हो जाता है, वहीं किचन और भंडार कक्ष का भी है, जहां एक फीट बारिश का पानी जमा हो जाता है. जिससे पोषाहार तैयार करना बंद हो जाता है. भंडार कक्ष में अभिलेख रखना मुश्किल हो गया है, क्योंकि सबसे बुरा हाल छत का है जो बारिश का पानी टपकने से पूरे केन्द्र में पानी ही पानी लगा रहता है.
सेविका ने आगे बताया कि भवन की समस्या से विभाग को कई बार अवगत कराने के बावजूद अबतक कोई पहल नहीं कि गई है. बरसात को देखते हुए केन्द्र संचालन एक बड़ी समस्या सामने खड़ा हो गयी है. उन्होंने विभाग सहित जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त भवन के स्थान पर नया भवन निर्माण की मांग की गई है .

Next Article

Exit mobile version