प्राथमिक विद्यालय खर्राधार मामले में डीएम ने डीइओ से मांगी रिपोर्ट
खगड़िया : सदर प्रखंड के कारी सेठ-चेतना देवी प्राथमिक विद्यालय खर्राधार मुसहरी में व्याप्त कुव्यवस्था पर डीएम ने डीइओ से जांच कर रिपोर्ट तलब किया है. स्कूल में पदस्थापित शिक्षिका ज्योत्सना सत्यम के बिना विद्यालय गये वेतन निकासी करने सहित प्रधानाध्यापक पर ग्रामीणों सहित स्कूल के शिक्षा सेवक व ग्रामीणों द्वारा लगाये गये गंभीर आरोपों […]
खगड़िया : सदर प्रखंड के कारी सेठ-चेतना देवी प्राथमिक विद्यालय खर्राधार मुसहरी में व्याप्त कुव्यवस्था पर डीएम ने डीइओ से जांच कर रिपोर्ट तलब किया है. स्कूल में पदस्थापित शिक्षिका ज्योत्सना सत्यम के बिना विद्यालय गये वेतन निकासी करने सहित प्रधानाध्यापक पर ग्रामीणों सहित स्कूल के शिक्षा सेवक व ग्रामीणों द्वारा लगाये गये गंभीर आरोपों की जांच के आदेश से कार्रवाई के आसार बढ़ गये हैं.
बीते दिनों शिक्षा विभाग के सीआरसी निकेश कुमार द्वारा विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कई गड़बड़ी उजागर हुई थी. जिसे प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था. इधर, डीएम ने खबर पर संज्ञान लेते हुए डीइओ को जांच के आदेश दिये हैं.
शिक्षा सेवक ने खोले एचएम के पोल
शिक्षा सेवक मंटून कुमार के अनुसार विद्यालय के एचएम वीरेन्द्र वर्मा की मेहरबानी से गायब शिक्षिका की उपस्थिति भी बन जाती है, एबसेंटी भी मिल जाता है और वेतन भी भुगतान हो जा रहा है.
विद्यालय में तैनात शिक्षा सेवक सहित संकुल समन्वयक निकेश कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि कि प्रधानाध्यापक की मिलीभगत व अधिकारियों की लापरवाही के कारण स्कूल कुव्यवस्था का शिकार होकर बर्बादी के कगार पर है. ऐसी स्थिति एक प्राथमिक विद्यालय खर्राधार की नहीं है बल्कि अधिकारी के आदेश से बेअसर अधिकांश सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अंधकारमय होने का खतरा उत्पन्न हो गया है.
ग्रामीणों ने कहा कि सब कुछ जानते हुए भी शिक्षा विभाग के अधिकारी चुप हैं. इधर, गायब शिक्षिका ज्योत्सना सत्यम ने ग्रामीणों द्वारा विद्यालय नहीं आने सहित सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
सरकारी योजनाओं की राशि का हुआ बंदरबांट : सीआरसी सहित ग्रामीणों ने बताया कि पोशाक राशि, छात्रवृति, पुस्तक खरीदने की राशि सहित अन्य सरकारी योजनाओं के पैसे की हेराफेरी का आरोप प्रधानाध्यापक पर लगाया है. हालांकि एचएम श्री वर्मा ने सरकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की राशि की हेराफेरी से साफतौर पर इंकार किया है. लेकिन विद्यालय के वर्तमान हालात व बच्चों, शिक्षा सेवक, सीआरसी, ग्रामीणों द्वारा बतायी गयी बातें, स्कूल के एचएम की मनमानी की ओर स्पष्ट इशारा करती है.
दो से 8 जुलाई तक नहीं बनी थी छात्रों की हाजिरी
बताया जाता है कि इस स्कूल में सरकारी नियम कायदे कोई मायने नहीं रखते हैं. तभी तो एक से आठ जुलाई तक एक भी छात्रों की हाजिरी नहीं बनायी गयी थी. सीआरसी श्री कुमार ने बताया कि यह खेल महीनों से चल रहा है. यहां रोज हाजिरी नहीं बना कर एमडीएम में गड़बड़ी के लिये फर्जी उपस्थिति बना दिया जा रहा है.
सोमवार को पांचवीं कक्षा के बच्चों की एक जुलाई से लेकर 8 जुलाई तक हाजिरी नहीं बनी थी. इस संबंध में विद्यालय में तैनात शिक्षा सेवक मंटून कुमार ने बताया कि एचएम की मनमानी व उदासीनता के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है. विद्यालय के सारे रजिस्ट्रर सहित अन्य पंजी प्रधानाध्यापक अपने घर लेकर चले जाते हैं.
यह काफी गंभीर मामला है. बिना विद्यालय आए ही शिक्षिका को वेतन भुगतान की जांच की जायेगी. प्राथमिक विद्यालय खर्राधार मुसहरी की जांच कर पूरी रिपोर्ट डीइओ को देने को कहा गया है. सरकारी योजनाओं का लाभ छात्रों को नहीं मिलने सहित पूरे मामले की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.
अनिरुद्ध कुमार, डीएम.
कारी सेठ -चेतना देवी प्रावि खर्राधार मुसहरी में पदस्थापित शिक्षिका ज्योत्सना सत्यम बीते दो वर्षों से बिना विद्यालय आए ही वेतन उठा रही हैं. एचएम की मिलीभगत से यह शिक्षिका बरसों से विद्यालय आये बिना ही वेतन निकासी कर रही है. पोशाक, छात्रवृत्ति आदि सरकारी योजनाओं की राशि एचएम की लापरवाही के कारण बच्चों के खाते में नहीं जा सकी है.
निकेश कुमार, सीआरसी.
सारे आरोप बेबुनियाद व मनगढंत हैं. वर्ष 2016-17 में मिलने वाली छात्रवृत्ति, पोशाक सहित अन्य सरकारी योजनाओं की राशि जल्द ही सभी बच्चों के खाते में भेज दी जायेगी. शिक्षिका के गायब रहने की बात बेबुनियाद हैं.
वीरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रधान शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय खर्राधार मुसहरी.