खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन
किशनगंज : विगत 7 जुलाई को फोर क्वींस चेस क्लब अर्नाकुलम केरल में 17 वर्ष से कम आयु के शतरंज खिलाड़ियों के बीच 30 वीं राष्ट्रीय अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई. इसमें पूरे देश के सभी प्रदेशों के चयनित शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया इसके बालक विभाग में अपने जिले के खिलाड़ी बाल मंदिर सीनियर […]
किशनगंज : विगत 7 जुलाई को फोर क्वींस चेस क्लब अर्नाकुलम केरल में 17 वर्ष से कम आयु के शतरंज खिलाड़ियों के बीच 30 वीं राष्ट्रीय अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई. इसमें पूरे देश के सभी प्रदेशों के चयनित शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया इसके बालक विभाग में अपने जिले के खिलाड़ी बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र तथा वीरेंद्र दुग्गर व हेमा दुग्गर के पुत्र चेतन दुग्गर एवं बालिका विभाग में स्थानीय सेंट जेवियर्स इंग्लिश मिडियम स्कूल की छात्रा तथा दीप कुमार एवं कविता दास की पुत्री श्रेया दास अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे़
खिलाड़ियों के वापस लौटने पर जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि चेतन इस प्रतियोगिता में 11 में से 4.5 जबकि श्रेया ने 6 अंक अर्जित करने में सफलता पाई है़ उन्होंने इस परिणाम को संतोषजनक बताया़