बिना अनुमति जिला से गायब रहने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

किशनगंज :बाढ़ पीड़ितों का डाटावेस तैयार कर दो दिनों के भीतर उनके बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से जीआर की राशि प्रदान करें. सोमवार को जिला समन्वय की बैठक में जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने सभी वरीय पदाधिकारी को संबंधित अंचलों के सीओ के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों को जल्द से जल्द जीआर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2019 8:06 AM

किशनगंज :बाढ़ पीड़ितों का डाटावेस तैयार कर दो दिनों के भीतर उनके बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से जीआर की राशि प्रदान करें. सोमवार को जिला समन्वय की बैठक में जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा ने सभी वरीय पदाधिकारी को संबंधित अंचलों के सीओ के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों को जल्द से जल्द जीआर की राशि आवंटित करने का निर्देश दिया़

डीएम शर्मा ने कहा कि बाढ़ आपदा को सभी अधिकारी गंभीरता से लेंगे़ बाढ़ आपदा से संबंधित कोई कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी़ उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के जिला नहीं छोड़ेंगे़
आदेश का उल्लंघन करने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराया जाएगा़ समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा जारी एलर्ट के मुताबिक 22 से 24 जुलाई तक क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है़
डीएम ने कहा कि संभावित आपदा को ध्यान में रखते हुए एलर्ट रहने की आवश्यकता है़ं उन्होंने चिह्नित राहत शिविरों में शिविर प्रभारी नियुक्त करने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रभावित क्षेत्र के राहत शिविर प्रथम दिन से ही जाना चाहिए़ उन्होंने सभी सीओ को निर्देश दिया कि नाव के परिचालन पर विशेष ध्यान देंगे़
डीएम ने बैठक में मौजूद लीड बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया कि 2017 में आयी प्रलयकारी बाढ़ में पीड़ित लोगों से संबंधित जीआर की राशि से संबंधित लाभुकों का प्रतिवेदन संबंधित अंचल के सीओ के साथ ही अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे़
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में बाढ़ पीड़ितों के जीआर राशि के वितरण में भारी अनियमितता बरती गयी है़ खनन विभाग की समीक्षा के दौरान डीएम ने खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया, कि स्थानीय बालू का किस प्रकार से दर का निर्धारण किया जाता है़
इसका स्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे़ कृषि विभाग की समीक्षा पर जिला कृषि पदाधिकारी संतलाल ने डीएम को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 45691 किसानों के द्वारा आवेदन दिया गया है़ जिस पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है़ बैठक में डीडीसी यशपाल मीणा, प्रशिक्षु आईएएस शेखर आनंद, एडीएम ब्रजेश कुमार, डीपीआरओ राघवेंद्र कुमार दीपक के अलावे अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version